scorecardresearch
 

लोकसभा चुनाव के तुरंत बाद होते दिल्ली में चुनाव तो मिलता बहुमत: वेंकैया नायडू

दिल्ली विधानसभा चुनाव में हार की वजहों को लेकर बीजेपी में खलबली मची है. आलोचकों के निशाने पर किरण बेदी के साथ ही नरेंद्र मोदी भी हैं, वहीं इन सब के बीच शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू ने चुनाव के समय को ही गलत बता दिया है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अगर दिल्ली में लोकसभा चुनाव के ठीक बाद मतदान होता तो पार्टी को बहुमत मिलता. नायडू ने इस हार से मोदी को धक्का पहुंचने जैसी बातों को भी खारिज किया.

Advertisement
X
केंद्रीय मंत्री वेंकैया  नायडू की फाइल फोटो
केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू की फाइल फोटो

दिल्ली विधानसभा चुनाव में हार की वजहों को लेकर बीजेपी में खलबली मची है. आलोचकों के निशाने पर किरण बेदी के साथ ही नरेंद्र मोदी भी हैं, वहीं इन सब के बीच शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू ने चुनाव के समय को ही गलत बता दिया है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अगर दिल्ली में लोकसभा चुनाव के ठीक बाद मतदान होता तो पार्टी को बहुमत मिलता. नायडू ने इस हार से मोदी को धक्का पहुंचने जैसी बातों को भी खारिज किया.

Advertisement

दिल्ली में आम आदमी पार्टी की प्रचंड जीत का स्वागत करते हुए केंद्रीय मंत्री एम. वेंकैया नायडू ने शनिवार को कहा कि चुनाव का समय एक नीतिगत गलती थी और बीजेपी को अन्य पार्टियों की एकजुटता के खिलाफ खुद को तैयार करना चाहिए. नायडू की यह टिप्पणी दिल्ली में उपराज्यपाल नजीब जंग द्वारा अरविंद केजरीवाल को सीएम पद की शपथ दिलवाने के ठीक बाद आई है.

नायडू कोलकाता में बाबुल सुप्रियो के संगीत अलबम 'बिकॉज आई लव यू' को लॉन्च करने पहुंचे थे. नायडू ने कहा कि साल 2014 में हुए लोकसभा चुनाव के काफी दिनों बाद चुनाव कराना नीतिगत गलती थी. उन्होंने कहा, 'निश्चित तौर पर यह धक्का है. लेकिन इससे दिल्ली में बीजेपी पर कोई असर नहीं पड़ा है. साल 2013 और 2015 में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी के वोट बैंक पर कोई असर नहीं पड़ा है. उन पार्टियों का क्या होगा, जिन्होंने अपने ज्यादातर मत और आधार दोनों ही गंवा दिए.'

Advertisement

मोदी और पार्टी नेतृत्व पर प्रभाव नहीं
नायडू ने आगे कहा, 'हमसे नीतिगत गलती हुई है. इसे स्वीकार करने में मुझे कोई हिचक नहीं है. लोकसभा चुनाव के तुरंत बाद अगर विधानसभा चुनाव होते तो हम निश्चित तौर पर जीत हासिल करते. लेकिन काफी वक्त बाद चुनाव हुआ. लेकिन यह समझना कि इस हार का बीजेपी नेतृत्व पर कोई प्रभाव पड़ा है, गलत होगा. इससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नेतृत्व पर धक्के का भी कोई सवाल नहीं उठता है.'

वेंकैया नायडू ने कहा कि चुनाव से बीजेपी को सबक मिली है कि यदि सभी पार्टियां एकजुट हों तो हमें जीतने की स्थिति में होना चाहिए. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने आत्मविश्लेषण किया है और पार्टी अपने आधार के और विस्तार के तरीकों पर गौर करेगी.

नायडू ने कहा, 'हमें अन्य चुनौतियों से लड़ने को तैयार रहना चाहिए. यदि अन्य पार्टियां साथ आती हैं तो हमारी स्थिति ऐसी होनी चाहिए कि हम उनका प्रभावी ढंग से सामना कर सकें और चुनाव में जीत दर्ज करें.

इनपुट-IANS

Advertisement
Advertisement