उत्तर प्रदेश के प्राचीनतम शहर वाराणसी इस समय लोकसभा चुनाव के रंग में रंगा हुआ है. रविवार सुबह AAP के समर्थक यहां की चौसट्टी गली में शहनाई की धुन बजाते हुए चुनाव प्रचार के लिए निकले, तो 'मोदी-मोदी' चिल्लाने वाले लोग भी शांत हो गए.
बीजेपी के समर्थक बताए जा रहे लोगों ने AAP कार्यकर्ताओं का चाय से स्वागत किया. पंडित मनोहर लाल शहनाई बजा रहे थे, कवीश के हाथों में गिटार था. सुमन और कुछ अन्य साथी शहनाई की धुन पर 'वैष्णव जन तो तेने कहिए जा पीर पराई जाने रे...' गाते हुए बनारस की गलियों में मीठा रस घोल रहे थे.
बीजेपी की टोपी पहने कुछ लोगों ने उन्हें चाय पिलाई, शांति से बैठकर चर्चा की और AAP के विचारों पर सहमति भी जताई.