तमिलनाडु में कुछ मतदान केंद्रों पर मतदाताओं को अनोखा अनुभव हुआ, क्योंकि वहां एसी लगे थे और कोल्ड ड्रिंक्स से उनका स्वागत किया जा रहा था. चुनाव आयोग की पहल पर बने ऐसे आदर्श मतदान केंद्र हिट साबित हुए.
वोटरों ने देखा कि मतदान केंद्रों के सामने पंडाला लगे हैं, जहां बैठने की अच्छी व्यवस्था है. उन्हें गर्मी से राहत देने के लिए पानी, दूध और अन्य कोल्ड ड्रिंक्स रखे गए.
जिन महिलाओं के साथ छोटे बच्चे थे, उन्होंने भी बहुत राहत महसूस की, क्योंकि वहां बच्चों की देखभाल की भी पूरी व्यवस्था थी. बड़े-बूढ़ों को भी शिकायत का मौका नहीं मिला. ऐसे लोगों के लिए रैंप की व्यवस्था की गई थी. इमरजेंसी के लिए वहां दवा आदि भी रखे गए थे.
दक्षिण चेन्नई के मतदाता श्रीनिवासन ने कहा, ‘‘यह उत्साहवर्धक है. इससे पहले मतदान कभी इतना सुखद नहीं रहा. इस गर्मी में अपनी बारी का इंतजार करने के लिए कुर्सियां और पंडाला होना अच्छा लगा. पीने का पानी और कोल्ड ड्रिंक्स से स्वागत होना अच्छा लगा.’’