बिहार में रविवार को एक फोन ने आरजेडी चीफ लालू प्रसाद का मूड ऑफ कर दिया. दरअसल, आरजेडी के पटना ऑफिस में एक फोन आया. फोन अज्ञात नंबर से था. सामने वाले ने बिना कुछ सोचे-समझे अभद्र भाषा का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया. पार्टी दफ्तर में फोन उठाने वाला व्यक्ति कुछ समझ पाता इससे पहल ही फोन करने वाले ने लालू प्रसाद को गालियां देनी शुरू कर दीं.
मामले में पार्टी की ओर से पटना कोतवाली में अज्ञात के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है. पार्टी इसे राजनीतिक विरोधियों की करतूत मान रही है. वैसे लालू प्रसाद ने इसे लेकर आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा. लेकिन एक ट्वीट जरूर किया है. हालांकि इस ट्वीट में फोन कॉल का कोई जिक्र नहीं है, लेकिन पार्टी विरोधियों और पीएम मोदी पर निशाना जरूर साधा है और उन्हें अंग्रेजी या हिंदी किसी भी भाषा में बहस के लिए चुनौती दी है.
If not in English he can have debate in Hindi also on all the burning issues but I'm afraid he avoids challenges https://t.co/Rug4vpUv8I
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) October 25, 2015