बीजेपी के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर विवादास्पद बयान से सुर्खियों में आए इमरान मसूद पुलिस गिरफ्त में हैं. कांग्रेस से सपा और फिर कांग्रेस में पाला बदलकर आए मसूद, खुद अपनी लाज बचाने में जुटी कांग्रेस के लिए परेशानी बनकर खड़े हो गए हैं. इमरान मसूद का पालिका चेयरमैन से लेकर विधायक तक का सफर विवादों से घिरा रहा है.
चाचा राशिद मसूद का हाथ थाम कांग्रेस में शामिल हुए. फिर अपने ही चाचा के खिलाफ बिगुल फूंक दिया. कांग्रेस छोड़ समाजवादी पार्टी का दामन थामा तो कांग्रेसी चाचा राशिद मसूद ने इमरान का पत्ता काटने के लिए अपने बेटे शाजान को सपा का टिकट दिलवा दिया. आखिरकार, जिस कांग्रेस को छोड़ इमरान सपा में आए थे, उसी कांग्रेस ने ना सिर्फ दोबारा शरण दी बल्कि लोकसभा चुनाव का टिकट भी दे दिया.
अब, विवादास्पद बयान से इमरान ही नहीं कांग्रेस की भी किरकिरी हो रही है. बहुचर्चित एमबीबीएस घोटाला मामले में राशिद मसूद सहारनपुर जेल में बंद हैं. वहीं से बेटे शाजान को जीत दिलाने की जोर आजमाइश कर रहे हैं.