ऋषि कपूर और कमाल आर खान (KRK) हमेशा ही अपने बयानों और सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं. शनिवार को पांच राज्यों के Assembly election result के आने पर भी उन्होंने कई ट्वीट किए. ऋषि कपूर और केआरके ने अपने ट्वीट से सभी राजनीतिक पार्टियों पर निशाना साधा. वहीं कांग्रेस से 2014 के लोकसभा चुनाव लड़ चुके मोहम्मद कैफ ने मोदी को जीत पर बधाई दी
बता दें कि पांच राज्यों के लिए हुए विधानसभा चुनावों में उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में BJP को बहुमत हासिल हुआ है. वहीं कांग्रेस ने पंजाब में सत्तारूढ़ शिरोमणि अकाली दल-बीजेपी के गठबंधन को करारी शिकस्त दी है. मणिपुर और गोवा में किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिला है.
केआरके ने अरविंद केजरीवाल पर तंज कसा है कि उनकी अब खुद ही मोहल्ला क्लीनिक में भर्ती होने की नौबत आ गई है. साथ ही UP के लोगों को मूर्ख और अनपढ़ कहा जो 70 साल से हर पांच साल में सरकार बदल रहे हैं. साथ ही सपा और बसपा की हार और मोदी की जीत को लेकर भी ट्वीट किया.
UP ppl changed govt each 5 years during last 70years n it's proof that they are uneducated n idiots, so they don't deserve any development.
— KRK (@kamaalrkhan) March 11, 2017
ऋषि कपूर का ट्वीट
Just wondering why the blood pressure check? pic.twitter.com/bIE8mo1mDB
— Rishi Kapoor (@chintskap) March 11, 2017
जीत पर कैफ ने भी दी मोदी को बधाई
शनिवार को भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने भी UP Assembly Election में BJP की जीत पर मोदी को ट्विटर के जरिए बधाई दी.
Congratulations @BJP4India and @narendramodi ji for a spectacular victory in UP and Uttarakhand. UP victory is massive.#ElectionResults
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) March 11, 2017
मोदी को ट्विटर पर बधाई देने वाले पहले खिलाड़ी हैं कैफ. उन्होंने 2014 में कांग्रेस के टिकट पर उत्तर प्रदेश के फुलपुर से लोकसभा चुनाव लड़ा था.
कैफ के ट्वीट पर मोदी ने उन्हें धन्यावाद किया.
Thanks a lot. Yes, the scale and support is historical. https://t.co/C6gX9YoqUg
— Narendra Modi (@narendramodi) March 11, 2017