बीजेपी की उत्तर प्रदेश इकाई लगातार विवादों में फंसती जा रही है. पहले लखनऊ और बनारस से चुनाव लड़ने पर सीनियर नेताओं के बीच रार और अब मुजफ्फरनगर दंगों के चार आरोपियों को टिकट देने की मांग. यूपी बीजेपी के अध्यक्ष ने माना है कि राज्य इकाई ने लोकसभा टिकट के लिए उन चार लोगों को नाम प्रस्तावित किए हैं जो दंगों के आरोपी हैं. पार्टी ने सुरेश राणा, हुकुम सिंह, संगीत सोम और भारतेंदु सिंह को लोकसभा टिकट देने की मांग की है.
बीजेपी सूत्रों के हवाले से खबर है कि राज्य इकाई ने कुल 200 नाम भेजे हैं जिसमें उन चार नेताओं के नाम भी शामिल हैं. हालांकि उन्हें टिकट देने पर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है. इस पर आखिरी मुहर पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति लगाएगी.
बीजेपी यही दावा करती रही है कि उनके नेताओं को राजनीतिक फायदे के लिए फंसाया गया. उन्होंने कभी भी दंगें नहीं भड़काए थे.
गौरतलब है कि बीजेपी ने नरेंद्र मोदी की आगरा रैली में सुरेश राणा और संगीत सोम को सम्मानित किया था. हालांकि उन्हें सम्मानित करते वक्त नरेंद्र मोदी रैली के लिए नहीं पहुंचे थे. इससे पहले, सुरेश राणा को दंगा भड़काने के आरोप में 20 सितंबर को गिरफ्तार किया गया था.