scorecardresearch
 

'प्रत्याशी कोई भी हो, अपना दल के कार्यकर्ता...', यूपी उपचुनाव पर बोले कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल

अपना दल(एस) नेता व कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने उपचुनाव में सभी सीटों पर जीत का दावा करते हुए कहा कि गठबंधन सभी सीटों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के के मार्गदर्शन में जीतेगा. उन्होंने कहा कि गठबंधन के सभी दलों ने निर्णय लिया है जीत सबसे महत्वपूर्ण होती है. प्रत्याशी कोई भी हो हम सब लोग मिलकर उसे जिताने का काम करेंगे.

Advertisement
X
यूपी के मंत्री आशीष पटेल (फाइल फोटो)
यूपी के मंत्री आशीष पटेल (फाइल फोटो)

यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है. इस चुनाव में योगी सरकार के साथ-साथ भाजपा के सहयोगी दलों की साख दांव पर लगी है. बीजेपी के साथ अब सहयोगी दल अपना दल(एस) भी चुनाव में बीजेपी प्रत्याशियों की घोषणा होने के बाद जीत का दावा कर रहा है. अपना दल(एस) नेता व कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने उपचुनाव में सभी सीटों पर जीत का दावा करते हुए कहा कि गठबंधन सभी सीटों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के के मार्गदर्शन में जीतेगा.

Advertisement

मिर्जापुर में उन्होंने कहा कि गठबंधन के सभी दलों ने निर्णय लिया है जीत सबसे महत्वपूर्ण होती है. प्रत्याशी कोई भी हो हम सब लोग मिलकर उसे जिताने का काम करेंगे. वहीं मझवा विधानसभा सीट निषाद पार्टी को नहीं मिलने पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि परिस्थितिवश बहुत सारे निर्णय करने पड़ते हैं. मुझे जानकारी नहीं क्या निर्णय हुआ है. कोई निर्णय हुआ है तो दोनों पार्टी ने मिलकर किया होगा.

वहीं टिकट मिलने के बाद मझवा विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी सुचिस्मिता मौर्य ने कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल के कार्यालय पहुंचकर उनसे मुलाकात की. मुलाकात के दौरान कैबिनेट मंत्री ने कहा कि अपना दल(एस) के कार्यकर्ता घर-घर जाकर डबल इंजन वाली सरकार की उपलब्धता व महत्वाकांक्षी योजनाओं के बारे में जनता को बताएंगे. मिर्ज़ापुर में सांसद अनुप्रिया पटेल ने जो विकास किया है, उसके बारे में बताएंगे. जनता से गठबंधन प्रत्याशी को जिताने की अपील करेंगे और सुचिस्मिता मौर्य भारी मतों से विजयी होंगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement