उत्तर प्रदेश उपचुनाव में एनडीए 9 में से 7 सीटों पर आगे चल रही है. इन नतीजों के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान आया है. सीएम योगी ने इसे पीएम मोदी के नेतृत्व की जीत बताया है. उन्होंने कहा,'उत्तर प्रदेश के विधानसभा उपचुनावों में भाजपा-एनडीए की विजय प्रधानमंत्री जी के यशस्वी नेतृत्व एवं मार्गदर्शन पर जनता-जनार्दन के अटूट विश्वास की मुहर है.'
सीएम योगी ने आगे कहा,'ये जीत डबल इंजन सरकार की सुरक्षा-सुशासन एवं जन-कल्याणकारी नीतियों तथा समर्पित कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम का सुफल है. यूपी के सुशासन और विकास को अपना मत देने वाले उत्तर प्रदेश के सम्मानित मतदाताओं का आभार एवं सभी विजयी प्रत्याशियों को हार्दिक बधाई! बटेंगे तो कटेंगे. एक रहेंगे-सेफ रहेंगे.'
उपचुनाव बन गया था नाक का सवाल
बता दें कि यूपी में विधानसभा की 9 सीटों पर हुए उपचुनावों को सीएम योगी के साथ-साथ सपा चीफ अखिलेश यादव के की भी प्रतिष्ठा का सवाल माना जा रहा था. दोनों ही दलों ने इस उपचुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी.
कहां किसने दर्ज की जीत?
> मैनपुरी की करहल सीट पर समाजवादी पार्टी ने जीत दर्ज की है. यहां जीत का अंतर काफी कम रहा. तेज प्रताप यादव ने करहल से 14 हजार वोटों से जीत दर्ज की. जबकि बीजेपी के अनुजेश यादव को 89 हजार वोट मिले.
> गाजियाबाद सदर सीट पर बीजेपी चुनाव जीत गई. यहां बीजेपी के संजीव शर्मा 70 हजार से ज्यादा वोटों से विजयी हो गए. सपा के सिंह राज जाटव दूसरे नंबर पर रहे.
> कुंदरकी सीट पर बीजेपी ने अपना 31 साल का पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया. इस सीट पर 1993 सीट पर बीजेपी आखिरी बार जीती थी. इस बार बीजेपी के रामवीर सिंह 98 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं. सपा के हाजी रिजवान को 13 हजार वोट मिले हैं.
1. गाजियाबाद में बीजेपी की जीत
2. करहल में सपा ने जीत हासिल की.
3. सीसामऊ से सपा आगे चल रही है.
4. कुंदरकी में बीजेपी चल रही आगे.
5. खैर सीटर पर भी बीजेपी आगे.
6. कटेहरी सीट पर बीजेपी आगे.
7. आगेमझवां सीट पर बीजेपी आगे.
8. आगेफूलपुर सीट से बीजेपी आगे.
9. मीरापुर सीट से आरएलडी आगे.