scorecardresearch
 

मीरापुर उपचुनाव: सपा प्रत्याशी के लिए प्रचार करने पहुंचे अतुल प्रधान, BJP पर किया पलटवार

शनिवार को समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी सुम्बुल राणा के चुनाव प्रचार को लेकर सरधना से पार्टी के विधायक अतुल प्रधान भी मीरापुर क्षेत्र में पहुंचे. यहां उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र में ट्रैक्टर पर रोड शो करते हुए छोटी-छोटी नुक्कड़ सभाओं में हिस्सा लिया. इस दौरान गंगदासपुर गांव में अतुल प्रधान ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर जमकर तंज कसा.

Advertisement
X
सपा विधायक अतुल प्रधान
सपा विधायक अतुल प्रधान

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में स्थित मीरापुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां पूरी तरह बढ़ गई है. इसके चलते शुक्रवार को एनडीए से लोकदल प्रत्याशी मिथलेश पाल के चुनाव प्रचार के लिए मीरापुर क्षेत्र में सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक जनसभा को संबोधित किया. यहां उन्होंने अपने भाषण में 2013 दंगे और पलायन का जिक्र करते हुए समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी सुम्बुल राणा के ससुर पूर्व एमपी कादिर राणा को दंगे का आरोपी बताया. अब इसको लेकर समाजवादी पार्टी ने पलटवार किया है.

दरअसल, शनिवार को समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी सुम्बुल राणा के चुनाव प्रचार को लेकर सरधना से पार्टी के विधायक अतुल प्रधान भी मीरापुर क्षेत्र में पहुंचे. यहां उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र में ट्रैक्टर पर रोड शो करते हुए छोटी-छोटी नुक्कड़ सभाओं में हिस्सा लिया. इस दौरान गंगदासपुर गांव में अतुल प्रधान ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर जमकर तंज कसा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री यहां जनसभा को संबोधित करने के लिए आए थे, मैं उनका भाषण सुन रहा था, उन्होंने अपने भाषण में एक भी जगह इस क्षेत्र के लिए कुछ नहीं बोला बल्कि उनके भाषण में सिर्फ और सिर्फ वे शब्द थे, जिससे लोगों की भावनाएं भड़के.

अतुल प्रधान ने कहा कि 2027 में जनता उत्तर प्रदेश में सरकार बदलने के मूड में है. जिसके चलते 2024 लोकसभा चुनाव में लोगों ने ये करके दिखा दिया है, क्योंकि बड़ी संख्या में हमारे सांसद बने हैं. आने वाले समय में हमें उम्मीद है कि उत्तर प्रदेश की जनता इस बात पर नहीं भटकेगी कि तुम जात धर्म की लड़ाई कराओ.

Advertisement

बता दें कि मीरापुर सीट के इस चुनावी संग्राम में एनडीए से लोक दल प्रत्याशी मिथलेश पाल और समाजवादी पार्टी की सुम्बुल राणा में टाइट फाइट देखने को मिल रही है. वहीं इस सीट परआजाद समाज पार्टी से जाहिद हुसैन, बहुजन समाज पार्टी से शाहनजर और एआईएमआईएम से अरशद राणा भी मैदान में हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement