scorecardresearch
 

यूपी: अमेठी से गोरखपुर तक बीजेपी के मुस्लिम उम्मीदवारों ने मनवा लिया लोहा

उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव के नतीजे आ रहे हैं. ऐसे में सभी की निगाहें उन निकाय सीटों पर है, जहां पर बीजेपी ने मुस्लिम उम्मीदवारों को उतार रखा है. बीजेपी ने नगर पालिका सीट से लेकर नगर पंचायत और पार्षद सीटों पर उतार रखा है.

Advertisement
X
बीजेपी के मुस्लिम प्रत्याशी
बीजेपी के मुस्लिम प्रत्याशी

उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव की मतगणना शुरू हो गई है. बीजेपी ने निकाय चुनाव में सियासी प्रयोग करते हुए विभिन्न पदों के लिए बड़ी संख्या में मुस्लिम प्रत्याशियों को उतारा है. पार्टी ने 395 मुस्लिम उम्मीदवार पर दांव लगाया है. इनमें 6 नगर पालिका परिषद और 32 नगर पंचायतों के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी हैं. इसके अलावा बाकी पार्षद के कैंडिडेट हैं.

Advertisement

मुस्लिम चेहरों को सबसे ज्यादा टिकट पश्चिमी क्षेत्र में मिले हैं. पश्चिमी यूपी की 18 नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए मुस्लिम प्रत्याशी मैदान में हैं. ब्रज क्षेत्र में 8, अवध क्षेत्र में 6, गोरखपुर क्षेत्र में 2 मुस्लिम चेहरों को प्रत्याशी बना रखा है. सहारनपुर, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, शामली, गोरखपुर, जौनपुर, लखनऊ सहित कई जिलों में सभासद और पार्षदों के टिकट भी मुस्लिमों को दिए गए हैं.

गोरखपुर नगर निगम से बीजेपी की पार्षद कैंडिडेट हकीकुन निशा चुनाव जीत गई हैं. वहीं, अमेठी नगर पालिका के वार्ड पार्षद के लिए बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ने वाली जैबा खातून को भी जीत मिली है. 

नगर पंचायत सिवालखास के वार्ड 5 से बीजेपी प्रत्याशी शहजाद 15 वोट से जीत दर्ज की. नगर पंचायत सिवालखास के वार्ड 3 से बीजेपी प्रत्याशी रुखसाना 317 वोट से जीतीं. उन्हें 570 वोट मिले. 

Advertisement

सहारनपुर नगर पंचायत चिलकाना से बीजेपी प्रत्याशी फूल बानो अंसारी जीती. गोपामऊ नगर पंचायत सीट से बीजेपी प्रत्याशी वली मोहम्मद 55वोटों से जीते. 

नगर पालिका सीट से बीजेपी के मुस्लिम प्रत्याशी
1. बिजनौर की अफजलगढ़ पालिका अध्यक्ष सीट से खतीजा मैदान में हैं. बीजेपी प्रत्याशी आगे चल रही हैं. 
2. रामपुर की टांडा पालिका अध्यक्ष के लिए मेहनाज जहां किस्मत आजमा रही हैं. निर्दलीय उम्मीदवार आगे है और बीजेपी पीछे चल रही है. 
3. रामपुर नगर पालिका अध्यक्ष के लिए डॉ. मुसेरत मुजीब चुनावी मैदान में हैं. बीजेपी प्रत्याशी पीछे चल रहे है. 
4. बदायूं की ककराला पालिका अध्यक्ष पर मरगून अहमद खां प्रत्याशी हैं. बीजेपी प्रत्याशी पीछे चल रहे है और निर्दलीय प्रत्याशी आगे है. 
5. आजमगढ़ की मुबारकपुर पालिका अध्यक्ष के लिए तमन्ना बानो किस्मत आजमा रही हैं. बीजेपी प्रत्याशी काफी आगे चल रहे हैं. 

नगर पंचायत सीट पर बीजेपी के मुस्लिम कैंडिडेट
1. नसीराबाद सीट से अनीसा बानो मैदान में हैं. 
2. मुरादाबाद की भोजपुर सीट से फरखंदा ने जीत दर्ज की है. चार हजार मतों से जीत हासिल की है. 

3. बरेली बोहरा टांडा नगर पंचायत सीट से मोहम्मद नदीम उल हसन बंजारा हैं.
4. सिवालखास सीट नगर पंचायत सीट से रशीदा बेगम मैदान में हैं. 
5. राटौल नगर पंचायत सीट से मुंतजिर चौधरी किस्मत आजमा रहे हैं.   
6. मुरादाबाद की उमरी कला सीट से रिजवान अहमद मैदान में है.
7. अमरोहा की ओझारी सीट से  वसीम अल्वी किस्मत आजमा रहे हैं.
8. संभल की सिरसा कौसर अब्बास मैदान में हैं. 
9. मुरादाबाद की ढकिया सीट से भूरी मैदान में हैं.
11. रामपुर की केमरी सीट से जैतून बेगम हैं. 
12. रामपुर की नरपत नगर सीट से शाहे आलम खां.
13. अमरोहा की जोया सीट से अब्दुल सलाम हैं. 
14. अमरोहा की नौगांवा सादात से मुस्लिमा खातून हैं.
15. बिजनौर की मंडावर सीट से मोहम्मद अजमल मैदान में है.
16. बिजनौर की जलालाबाद सीट से फिरोजा खातून हैं.
17. बिजनौर की सहसपुर सीट से निशा परवीन हैं.
18. बिजनौर की साहनपुर सीट से तासिम राईन.

Advertisement

पार्षद सीट पर बीजेपी के मुस्लिम प्रत्याशी
वाराणसी नगर निगम: जमालुद्दीन्पुरा से अहमद अंसारी, बधू कच्ची बाग से रेशमा बीबी और मदनपुरा से हुमा बानो मैदान में हैं. 
गोरखपुर नगर निगम: बाबा गंभीरनाथ नगर सीट से हकीबुलन्निशा 
लखनऊ नगर निगम: कल्बे आबिद से कौसर मेंहदी शम्सी आजाद और  हुसैनाबाद से लुबना अली खान मैदान में हैं. 

बीजेपी ने अलीगढ़ के 18 निकायों में 347 पदों पर कुल 20 मुस्लिम प्रत्याशियों को उतारा है. इनमें नगर निगम के 90 वॉर्ड में से 19 पार्षद पदों पर मुस्लिम प्रत्याशी हैं, जिसमें 15 पसमांदा समाज से हैं. इसी तरह बरेली नगर निगम में पार्षद पद की 6 सीटों पर मुस्लिम प्रत्याशी उतारे हैं. मुरादाबाद जिले में 3 निकायों में अध्यक्ष पद के लिए मुस्लिम प्रत्याशी उतारे गए हैं. नगर निगम के पार्षद पद के लिए 14 प्रत्याशियों में 11 पसमांदा समाज से हैं.


 

Advertisement
Advertisement