scorecardresearch
 

मुलायम को PM बनाने के लिए '11 कुंडीय विजय हवन यज्ञ'

यूपी में अल्‍पसंख्‍यक वोट सहेजने के लिए मुश्किलों से जूझ रही सपा ने अब सवर्ण वोटरों की ओर दांव खेला है. इसके तहत शनिवार को कृषि व धर्मार्थ कार्य मंत्री मनोज पांडेय के सरकारी आवास पर हवन का आयोजन किया गया. सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव को प्रधानमंत्री बनाने के लिए आयोजित इस 11 कुंडीय विजय हवन यज्ञ में 1001 ब्राह्मण-पुरोहितों ने सपा प्रमुख का स्‍वागत किया.

Advertisement
X
मुलायम सिंह यादव की फाइल फोटो
मुलायम सिंह यादव की फाइल फोटो

यूपी में अल्‍पसंख्‍यक वोट सहेजने के लिए मुश्किलों से जूझ रही सपा ने अब सवर्ण वोटरों की ओर दांव खेला है. इसके तहत शनिवार को कृषि व धर्मार्थ कार्य मंत्री मनोज पांडेय के सरकारी आवास पर हवन का आयोजन किया गया. सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव को प्रधानमंत्री बनाने के लिए आयोजित इस 11 कुंडीय विजय हवन यज्ञ में 1001 ब्राह्मण-पुरोहितों ने शंखध्‍वनि के साथ सपा प्रमुख का स्‍वागत किया.

Advertisement

मुलायम सिंह यादव ने भी इस दौरान यज्ञवेदी पर बैठकर पूजा की. कलावा बंधवाया और पुरोहितों से पीएम बनने का आशीर्वाद लिया. पुरोहितों ने तिलक लगाकर सपा मुखिया को विजयश्री का आशीर्वाद दिया.

...और घुल गया राजनीतिक रंग
सपा मुखिया के लिए आयोजित इस धार्मिक आयोजन में सियासत का पुट तब खुलकर उभर आया जब मुख्य पुरोहित त्रिपुरारी पांडेय व अन्य यज्ञाचार्यों ने मुलायम सिंह यादव के सिर पर हाथ फेरते हुए आशीर्वाद दिया. इस दौरान सभी पुरोहितों ने सपा प्रमुख से प्रमोशन में आरक्षण की लड़ाई में प्रदेश सरकार के योगदान, संस्कृत विद्यालयों को अनुदान पर लेने, मानसरोवर यात्रियों को 50-50 हजार रुपये मदद देने की पहल और सवर्ण आयोग के गठन के वादों पर खुशी जताई और मुलायम सिंह को बधाई दी. पंडितों से प्रधानमंत्री बनने का आशीर्वाद पाकर मुलायम भी मंद-मंद मुस्कुराते रहे.

Advertisement

दूसरी ओर, धमार्थ कार्य मंत्री मनोज पांडेय से जब धार्मिक आयोजन में सियासी छटा को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि इस आयोजन का कोई सियासी अर्थ नहीं निकाला जाना चाहिए. वह नवरात्र में व्रत रखते हैं और इस तरह का आयोजन 11 वर्षों से करवा रहे हैं. उन्‍होंने कहा, 'यहां जो भी आएगा, मां का आशीर्वाद पाएगा. इस कार्यक्रम का राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है.'

Advertisement
Advertisement