देश के राजनीतिक दल साफ-सुथरे चुनाव को लेकर भले ही सौ वादे कर लें, लेकिन नेतागण अपनी हरकतों से बाज आते नहीं दिख रहे हैं. चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू है, लेकिन आए दिन इसकी अवेहलना की खबरें भी आ रही हैं. ताजा मामला यूपी के सहारनपुर का है, जहां एक उद्धाटन समारोह में सपा मंत्री व नेताओं के ऊपर जमकर नोट उड़ाया गए.
जानकारी के मुताबिक देवबंद (सहारनपुर) में शुक्रवार को इंदिरा सिनेमाघर पर सपा प्रत्याशी शाजान मसूद के कार्यालय का उद्घाटन होना था. सभा में सपा के मंत्री व कई नेताओं के साथ ही कार्यकर्ता मौजूद थे. बताया जाता है कि समारोह ने दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने मंत्रियों पर जमकर नोट उड़ाएं. हालांकि राज्यमंत्री राजेंद्र राणा का कहना है कि खुशी में ढोल वालों को नोट दिया गया जो चुनावी आचार संहिता का उल्लंघन नहीं है.
समारोह में मौजूद सूत्र ने बताया कि जैसे ही राज्यमंत्री राजेंद्र सिंह राणा, जिलाध्यक्ष जगपाल दास और प्रत्याशी शाजान मसूद का स्वागत शुरू हुआ, कार्यकर्ताओं ने मंचासीन नेताओं के ऊपर नोट उड़ाने शुरू कर दिए. इसे देख मंच पर मौजूद कुछ वरिष्ठ नेताओं ने कार्यकर्ताओं को इशारा कर ऐसा नहीं करने का संकेत भी दिए, लेकिन उन्होंने इसे नजरअंदाज कर दिया.
दूसरी ओर, मामले में उपजिलाधिकारी राजेश कुमार सिंह से संपर्क करने पर उन्होंने ऐसी किसी भी घटना से इनकार किया. उनका कहना है कि प्रशासन ने कार्यक्रम की वीडियोग्राफी करवाई है और उसमें ऐसी कोई घटना नजर नहीं आती.