असम में कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए ताकतवर आंधी चल रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रंगापाड़ा असम में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए रविवार को यह बातें कही. उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासन ने 15 साल में असम के लोगों को नुकसान पहुंचाया है.
ब्याज सहित लौटाऊंगा आपके प्यार का कर्ज
असम विधानसभा चुनाव में बीजेपी उम्मीदवारों को प्रचार करने पहुंचे पीएम मोदी ने रैली में कहा कि आप लोगों का प्यार देख रहा हूं. मैं विकास के रूप में इस प्यार को ब्याज सहित चुकाने की कोशिश करूंगा. उन्होंने असम में बच्चों की शिक्षा के हालात को बदलने की वादा किया.
There is a strong wind of change in Assam which will uproot Congress and its 15 years of misrule: PM Modi pic.twitter.com/yeBQJAlCa3
— ANI (@ANI_news) March 27, 2016
विकास नहीं दिखा तो गोगोई नाराज
पीएम मोदी ने रैली में लोगों से पूछा कि यहां सड़कें हैं क्या, गांवों को जोड़ने वाली सड़कें बनी है क्या? पीएम मोदी ने लोगों से पूछा कि आपको सड़कें नहीं दिखी तो सीएम तरुण गोगोई बोलेंगे कि मोतियाबिंद हो गया है. कल गोगोईजी ने कहा था कि मोदी को विकास नहीं दिखता क्योंकि उन्हें मोतियाबिंद हो गया है. मोदी ने कहा कि जो लोग देख नहीं सकते उन्हें भी सड़क का पता चल जाता है.
गोगोई से मांगा काम का हिसाब
मोदी ने गोगोई से सवाल किया कि आपके पास सत्ता थी, सारा खजाना आपके पास था. जरा हिसाब तो दीजिए कि असम के लिए आपने क्या किया? मोदी ने कहा कि गोगोई साहब कहते हैं कि उनकी मुझसे लड़ाई है. हम लोकतंत्र में रहते हैं. आइए मिलकर लड़ते हैं. गरीबी और भ्रष्टाचार से लड़ते हैं.
हर ओर विकास ही हमारा एजेंडा
पीएम मोदी ने अपने तीन एजेंडे के आधार पर बीजेपी के लिए वोट मांगे. उन्होंने कहा कि विकास, तेज गति से विकास और हर जगह विकास हमारा एजेंडा है. उन्होंने कहा कि पढ़ाई, कमाई और दवाई हर लोग की किस्मत बदल देगा.
पश्चिम बंगाल में शाम की रैली
असम में लगातार दूसरे दिन चुनावी रैलियों को संबोधित करने के बाद पीएम मोदी शाम में पश्चिम बंगाल पहुंचेंगे. विधानसभा चुनाव के लिए अपनी पार्टी के प्रचार में वह यहां पहली रैली खड़गपुर में करेंगे. पीएम मोदी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.
Will continue the campaign in Assam and address a rally in West Bengal this evening. https://t.co/xLSboYAx6E
— Narendra Modi (@narendramodi) March 27, 2016
जेटली बोले- विकास का रोडमैप है विजन डॉक्यूमेंट
असम में विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने शुक्रवार को अपना विजन डॉक्यूमेंट जारी किया था. गुवाहाटी में इसे जारी करते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि यह दस्तावेज असल में असम के विकास का रोडमैप है. उन्होंने कहा कि यह चुनाव कांग्रेस को उखाड़ फेंकने का ऐतिहासिक मौका है.
असम में दो चरणों में होगा चुनाव
असम में सभी दलों का चुनाव प्रचार अपने चरम पर है. असम में कुल 126 विधानसभा सीटें हैं और यहां दो चरणों में 4 और 11 अप्रैल को मतदान होगा. 19 मई को मतगणना होगी.