scorecardresearch
 

उपेंद्र कुशवाहा काराकट से लड़ेंगे चुनाव, सीतामढ़ी सीट पर उम्‍मीदवार की घोषणा जल्‍द

प्रदेश में बीजेपी की नई सहयोगी पार्टी राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (आरएलएसपी) ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने तीन उम्मीदवारों में से दो के नाम की मंगलवार को घोषणा कर दी. पार्टी की ओर से अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा को काराकट और महासचिव अरूण कुमार को जहानाबाद से प्रत्याशी बनाया है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

प्रदेश में बीजेपी की नई सहयोगी पार्टी राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (आरएलएसपी) ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने तीन उम्मीदवारों में से दो के नाम की मंगलवार को घोषणा कर दी. पार्टी की ओर से अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा को काराकट और महासचिव अरुण कुमार को जहानाबाद से प्रत्याशी बनाया है.

Advertisement

बिहार में जेडीयू से अलगाव के बाद बीजेपी लोकसभा चुनाव में बिहार की 40 संसदीय सीटों पर इस बार रामविलास पासवान की पार्टी एलजेपी और आरएलएसपी के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ रही है. इन दलों के आपसी तालमेल के तहत आरएलएसपी को तीन सीटें मिली हैं.

पटना में मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए आरएलएसपी अध्‍यक्ष कुशवाहा ने बताया कि उनकी पार्टी तीसरी  सीट (सीतामढ़ी) के उम्मीदवार की घोषणा अगले 3-4 दिनों में करेगी.

गौरतलब है कि कभी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के घोर समर्थक रहे कुशवाहा ने 2012 के दिसंबर महीने में जेडीयू की राज्यसभा सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. इसके साथ ही उन्‍होंने नए दल राष्ट्रीय लोक समता पार्टी का गठन किया.

नीतीश पर दगा देने का आरोप
मंगलवार को कुशवाहा ने सीएम नीतीश कुमार पर जननायक कर्पूरी ठाकुर के सपनों के साथ दगा करने का आरोप लगाया. उन्‍होंने भरोसा जताते हुए कहा कि उनके गठबंधन के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी जो कि अति पिछड़ा समाज से आते हैं, कर्पूरी जी के सपनों को पूरा करेंगे.

Advertisement

उन्होंने आगे कहा कि नीतीश कुमार को सत्ता से बाहर करने के लिए उनकी पार्टी का बीजेपी के साथ अगले साल होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में भी गठबंध होगा. इस मौके पर बिहार प्रदेश कांग्रेस के महासचिव शंभुनाथ सिन्हा ने आरएलएसपी की सदस्यता ग्रहण की.

Advertisement
Advertisement