बनारस में मोदी को चुनौती देने वाली 'आप' अपने घर के अंदर की लड़ाई से ही परेशान है. इलाहाबाद में आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह की प्रेस कॉन्फ्रेंस में पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच टिकट के बंटवारे को लेकर झगड़ा हो गया. टिकट को लेकर कार्यकर्ताओं के बीच जमकर हंगामा हुआ.
आप नेता संजय सिंह फूलपुर की प्रत्याशी शिमला श्री के लिए जनसमर्थन मांगने इलाहाबाद पहुंचे थे, जैसे ही वो पत्रकारों से बातचीत करने आये वैसे ही पार्टी के कार्यकर्ताओं ने टिकट में धांधली का आरोप लगाते हुए शोर शराबा करना शुरू कर दिया.
देखते-देखते हंगामा इतना बढ़ गया कि प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू होने से पहले ही समाप्त हो गई. पार्टी के कार्यकर्ताओं का आरोप था कि टिकट देने में अल्पसंख्यकों की अनदेखी हुई है, वहीं पार्टी के ही दूसरे गुट ने उनसे धक्का-मुक्की की और उन लोगों को वहां से बाहर निकाल दिया.