टिकट नहीं मिलने से नाराज भाजपा कार्यकर्ताओं का लालकृष्ण आडवाणी के घर पर हंगामा जारी है. कुछ कार्यकर्ता धरने पर भी बैठ गए हैं. भाजपा कार्यकर्ता दिवंगत नेता साहिब सिंह वर्मा के बेटे प्रवेश वर्मा को टिकट दिए जाने की मांग कर रहे हैं.
भाजपा के वरिष्ठ नेता रहे दिवंगत साहिब सिंह वर्मा के बेटे प्रवेश वर्मा दिल्ली से लोकसभा चुनाव के लिए टिकट चाहते थें लेकिन उन्हें टिकट नहीं दिया गया. इससे नाराज प्रवेश वर्मा के समर्थक लालकृष्ण आडवाणी के घर के बाहर हंगामा मचा रहे हैं. प्रवेश वर्मा को टिकट देने की मांग को लेकर कुछ समर्थक आडवाणी के घर के आगे धरने पर भी बैठ गए हैं.
टिकट नहीं मिलने के कारण प्रवेश वर्मा के समर्थकों में काफी रोष है. उनके समर्थकों ने कहा कि साहिब सिंह वर्मा की मृत्यु 30 जून को हुई लेकिन प्रवेश वर्मा को टिकट न देकर पार्टी ने आज उनकी हत्या कर दी है. वही प्रवेश वर्मा ने कहा कि यह पार्टी का निर्णय है मैं इसमें कुछ नहीं कह सकता. पार्टी जो निर्णय ली है वह ठीक है.
प्रवेश वर्मा से जब पूछा गया कि आप निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे, इस पर प्रवेश वर्मा ने कोई जवाब नहीं दिया जबकि उनके समर्थकों का कहना था कि ऐसा हो भी सकता है.