फतेहपुर सीकरी से राष्ट्रीय लोकदल के उम्मीदवार के तौर पर लोकसभा चुनाव लड़ रहे अमर सिंह और उनकी पत्नी के पास करीब 100 करोड़ रुपये की संपत्ति है.
चुनाव आयोग में दाखिल अपने हफलनामे में 58 वर्षीय सिंह ने 41.34 करोड़ रुपये की चल संपत्ति की घोषणा की है जिसमें करीब चार करोड़ रुपये का बैंक जमा, 11.60 करोड़ रुपये का निवेश शेयरों में, 6.27 करोड़ रुपये के म्यूचुअल फंड और 6.04 करोड़ रुपये की बीमा पॉलिसी शामिल हैं.
उन्होंने साझेदारी में एक कंपनी में 12.23 करोड़ रुपये का निवेश कर रखा है. अमर सिंह के पास दो गाड़ियां लेक्सस और मारुति स्विफ्ट हैं. उनके पास 8.68 लाख रुपये का सोना, लगभग 10.56 लाख रुपये के 28 किलोग्राम चांदी के बर्तन हैं.
पूर्व सपा नेता ने 64.40 लाख रुपये कीमत के फर्नीचर, घड़ियां और पेंटिंग की घोषणा की है. हलफनामे के अनुसार उनकी पत्नी के पास 21.95 करोड़ रुपये की चल संपत्ति है जिसमें 5.74 करोड़ रुपये का सोना, साझेदारी में एक कंपनी में 5.63 करोड़ रुपये का निवेश और 6.01 करोड़ रुपये की बीमा पॉलिसी आदि हैं.
सिंह के पास 10 लाख रुपये नगद और उनकी पत्नी के पास पांच लाख रुपये हैं. सिंह की अचल संपत्तियां 14.82 करोड़ रुपये कीमत की हैं जिनमें बेंगलुरु में एक व्यावसायिक भवन (मौजूदा बाजार मूल्य 6 करोड़ रुपये), नोएडा सेक्टर-44 में गैरकृषि भूमि और लखनऊ के गोमती नगर इलाके में आवासीय भवन है. उनकी पत्नी के नाम 18.11 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है.
अमर सिंह को साल 2010 में समाजवादी पार्टी में विरोधी गतिविधियों के आरोप में पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था. उनके साथ रामपुर से लोकसभा सदस्य जया प्रदा को भी सपा ने निकाल दिया था. निर्दलीय राज्यसभा सदस्य अमर सिंह पिछले महीने जया प्रदा के साथ अजित सिंह की रालोद में शामिल हो गए थे.
जया प्रदा भी उत्तर प्रदेश के बिजनौर से रालोद की टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ रहीं हैं. उन्होंने 22.63 करोड़ रुपये की संपत्ति की घोषणा की है जिसमें 2.89 करोड़ रुपये की चल संपत्ति और 19.74 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है.