भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के खास और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अमित शाह ने कांग्रेस के युवराज पर मंगलवार को निशाना साधा. अमित शाह ने कहा कि यदि राहुल गांधी पीएम बन जाते हैं तो क्या वो मम्मी से पूछेंगे कि क्या करना है.
अमित शाह ने हाथरस में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस एक नेतृत्वविहीन और दिशाहीन पार्टी है. उन्होंने कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि यदि वे देश के प्रधानमंत्री बन जाते हैं तो क्या वे अपनी मम्मी (सोनिया गांधी) से पूछ पूछकर सरकार चलाएंगे.
वहीं अमित शाह ने उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव को भी रैली में आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह यादव की यूपी से बाहर कोई पहचान नहीं हैं. यदि वो पीएम बन जाएंगे तो उन्हें पहचानेगा कौन.