विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के अंतरराष्ट्रीय सरंक्षक अशोक सिंघल ने लोकसभा चुनावों के परिणाम आने के एक दिन पहले बीजेपी के पीएम कैंडिडेट नरेंद्र मोदी को राम बना दिया.
एग्जिट पोल में बीजेपी को जबर्दस्त सीटें मिलने से उत्साहित अशोक सिंघल ने गोरखपुर में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मोदी को राम बनाते हुए कहा कि राम (मोदी) अपना मंदिर खुद बनाएंगे. दुनिया की कोई ताकत उसे रोक नहीं सकती. सिंघल ने कहा कि अब कल के बाद सबके अच्छे दिन आएंगे.
उन्होंने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इनके सारे के सारे मंसूबे इस बार धरे के धरे रह जाएंगे. कांग्रेस ने सिर्फ इस देश को लूटा है. मोदी की सरकार बनने में अभी कुछ वक्त बाकी है लेकिन उससे पहले अशोक सिंघल का यह बयान विरोधियों को विरोध करने का एक मौका जरूर दे सकता है.