भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की लहर पर सवार बीजेपी यूपी की 80 लोकसभा सीटों में से रिकॉर्ड 71 सीटें जीतने में कामयाब हुई.
इधर विरोधी दलों का यूपी से पूरी तरह से सफाया हो गया है. मायावती को जहां एक भी सीट नहीं मिली वहीं समाजवादी पार्टी को केवल पांच सीटों पर ही संतोष करना पड़ा है.
यूपी से बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह, मुरली मनोहर जोशी, कलराज मिश्र, योगी आदित्यानाथ जीतने में सफल रहे हैं. मोदी लहर में भी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, उपाध्यक्ष राहुल गांधी और सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव अपनी-अपनी प्रतिष्ठा बचाने में कामयाब रहे हैं.
मुरादाबाद से बीजेपी के कुंवर सर्वेश कुमार ने सपा के एसटी हसन को 87,504 वोटों, बांदा से भाजपा के भैरों प्रसाद मिश्रा ने बसपा के आरके सिंह पटेल को 1,15,788 वोटों से, इटावा से बीजेपी के अशोक कुमार दोहरे ने सपा के प्रेमदास कटेरिया को 1,72,946 वोटों से हराया है.
अमरोहा से बीजेपी के कुंवर सिंह तंवर ने सपा के हुमेरा अख्तर को 1,58,214 वोटों से पराजित किया. गोरखपुर से बीजेपी के योगी आदित्यनाथ 3,12,783 वोटों से जीतने में सफल रहे हैं. अलीगढ़ से बीजेपी के सतीश कुमार ने बसपा के अनिल शुक्ला वारसी को 2,86,736 वोटों से पराजित किया.
बाराबंकी से बीजेपी की प्रियंका सिंह रावत ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के पीएल पुनिया को 2,11,878 वोटों से, बहराइच से बीजेपी की साध्वी सावित्री बाई फुले ने सपा के शब्बीर अहमद को 95,645 वोटों से, कैराना में बीजेपी के हुकुम सिंह ने सपा के नाहिद हसन को 2,36,828 वोटों से हराया.
बस्ती से बीजेपी के हरीश द्विवेदी ने सपा के बृजकिशोर सिंह डिंपल को 33,562 वोटों से, संभल से बीजेपी के सतपाल सिंह सपा के शफीकुर्रहमान से 5174 वोटों से हराया है.
इसी प्रकार कुशीनगर से बीजेपी के राजेश पांडेय उर्फ गुड्डू ने कांग्रेस के केंद्रीय मंत्री आरपीएन सिंह को 85,540 वोटों से, बिजनौर से बीजेपी के कुंवर भारतेंदु ने सपा के शाहनवाज राना को 2,05,774 वोटों से हराया और अलीगढ़ से बीजेपी के सतीश गौतम ने करीब ढाई लाख वोट से जीत हासिल कर ली है.
हरदोई से बीजेपी के अंशुल वर्मा ने बसपा के शिव प्रसाद वर्मा को 81,343 वोटों से, शाहजहांपुर से बीजेपी प्रत्याशी कृष्णराज ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी बसपा के उम्मेद सिंह कश्यप को 2,35,529 वोटों से हरा दिया.
रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजित सिंह बागपत में भाजपा के सतपाल सिंह से चुनाव हार गए. उल्लेखनीय है कि यूपी में बीजेपी के सहयोगी अपना दल ने भी दो सीटें जीती हैं. मिर्जापुर से अनुप्रिया पटेल और प्रतापगढ़ से ठाकुर हरिवंश सिंह जीतने में सफल रहे हैं.