उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के बाद खाली हुई विधानसभा सीटों पर बुधवार को उपचुनाव के लिए वोटिंग हुई. कुल 9 सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान हुए. इन 9 सीटों को लेकर एग्जिट पोल में सामने आया है कि बीजेपी को 9 में से 6 सीटें मिल रही हैं. बता दें कि JVC के एग्जिट पोल में बीजेपी को 6 सीटें, सपा को 3 सीटें हासिल हुई हैं, वहीं अन्य को एक भी सीटें नहीं मिली हैं.
Exit Poll: सीसामऊ में सपा की जीत, गाजियाबाद में बीजेपी
वोटिंग के दौरान सीसामऊ में काफी हंगाम हुआ था. यहां से सपा ने नसीम सोलंकी को प्रत्याशी बनाया था और सुरेश अवस्थी बीजेपी प्रत्याशी थे. इस सीट पर एग्जिट पोल में सपा की जीत दिखाई गई है. गाजियाबाद में बीजेपी को जीत मिल रही है. यहां संजीव शर्मा जीत रहे हैं. वहीं सपा के सिंहराज जाटव और बसपा के परमानंद गर्ग हार रहे हैं.
Maharashtra Exit Poll LIVE: महाराष्ट्र का पहला एग्जिट पोल आया सामने, महायुति को 150-170 सीटों का अनुमान
करहल और कुंदरकी का हाल
मझवां विधानसभा सीट पर BJP प्रत्याशी सुचिस्मिता मौर्य की जीत होने के अनुमान हैं. यहां भी सपा और बसपा की हार एग्जिट पोल ने दिखाई है. कुंदरकी विधानसभा सीट पर सपा के हाजी रिजवान की जीत का अनुमान एग्जिट पोल लगा रहा है. यहां भाजपा को हार मिल रही है. इसके अलावा करहल सीट पर समाजवादी पार्टी को ही जीत मिल रही है. एग्जिट पोल की मानें तो सपा प्रत्याशी तेज प्रताप यादव की जीत पक्की मानी जा रही है. वहीं, बीजेपी प्रत्याशी अनुजेश यादव को हार का सामना करना पड़ सकता है.
Materize के एग्जिट पोल में बीजेपी को 7 सीटें
इसके अलावा Materize के एग्जिट पोल के आंकड़ों पर नजर डालें तो इसमें बीजेपी को सात सीटें मिलने का अनुमान है. ये एग्जिट पोल सपा को 2 सीटें दे रहा है. अन्य को यहां भी कोई सीट नहीं मिल रही है.