scorecardresearch
 

मोदी से जंग से पहले कांग्रेस में हडक़ंप

बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी से चुनावी जंग की तैयारी के बीच वाराणसी में एक-एक कर कई नेताओं के पार्टी छोड़कर जाने से कांग्रेस केअंदरखाते हड़कंप मचा हुआ है.

Advertisement
X
नरेंद्र मोदी
नरेंद्र मोदी

बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी से चुनावी जंग की तैयारी के बीच वाराणसी में एक-एक कर कई नेताओं के पार्टी छोड़कर जाने से कांग्रेस केअंदरखाते हड़कंप मचा हुआ है.

कुछ और नेताओं के पार्टी छोड़ने के कयासों और चर्चाओं के बीच रणनीतिकार पसोपेश में हैं. अब पूरी कोशिश सभी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं को नए सिरे से एकजुट कर प्रचार अभियान तेज करने की है. इसके लिए पार्टी ने प्रचार की रणनीति में बदलाव लाते हुए स्थानीय मुद्दों को प्रमुखता से उठाने पर जोर दिया है. वाराणसी के वरिष्‍ठ कांग्रेसी नेता डॉ. दया शंकर मिश्र दयालु के बाद डा. अशोक सिंह और धर्मेंद्र सिंह ने कांग्रेस छोड़ बीजेपी का दामन थामा. अब 2002 में पार्टी के टिकट पर विधान सभा चुनाव लड़ चुके डा. अवधेश सिंह ने भी कांग्रेस का हाथ छोड़ दिया.

Advertisement

चुनाव के समय पैदा हुए ऐसे हालातों से पार्टी के वरिष्‍ठ नेताओं की बेचैनी बढ़ गई है. इन नेताओं के जाने से होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों और कुछ वरिष्‍ठ नेताओं को प्रचार अभियान में उतार दिया गया है. प्रदेश महासचिव सतीश चौबे, अनिल श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष प्रजानाथ शर्मा सहित अन्य नेताओं की जगह-जगह नुक्कड़ सभाएं कराकर स्थानीय मुद्दों से विपक्षियों को घेरने के लिए कहा गया है.

इन नेताओं को उन लोगों से संपर्क कर पार्टी से जोड़े रखने को भी कहा गया है, जिनके भविष्य में कांग्रेस छोडऩे की चर्चाएं हैं.

Advertisement
Advertisement