बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने आज उनकी विचारधारा से प्रभावित एक विकलांग युवक को मंच पर बुलवाकर उससे मुलाकात की.
मोदी आज बागपत में एक चुनावी जनसभा में थे, तभी उनकी नजर मंच के नीचे बैठे ब्रिजेंद्र नामक 21 वर्षीय विकलांग युवक पर पड़ी. मोदी ने जनसभा के आयोजकों के जरिये उस नौजवान को अपने पास बुलाया और मंच पर रखी कुर्सी पर बैठाया.
सिवाई गांव के रहने वाला ब्रिजेंद्र मोदी के पैरों पर गिर गया. उन्होंने उसका भावपूर्ण अभिवादन स्वीकार करते हुए उसे उठाकर सीने से लगा लिया. ब्रिजेंद्र ने बाद में संवाददाताओं को बताया कि वह मोदी के विचारों को अखबारों में पढ़कर उनसे बहुत प्रभावित है और बागपत में उनकी रैली की जानकारी लगने पर वह उनसे मुलाकात करने आया था.