स्थानीय अदालत में 'हर हर महादेव' की तर्ज पर 'हर हर मोदी' के नारे से शिव भक्तों की भावनाओं के आहत होने के आरोप में बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी एवं अन्य के विरुद्ध एक शिकायती अर्जी दाखिल की गई है. इस पर तीन अप्रैल को सुनवाई होगी.
स्थानीय अधिवक्ता और वाराणसी बार काउंसिल के पूर्व उपाध्यक्ष मनोज कुमार दुबे ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (सीजेएम) की अदालत में मोदी एवं अन्य के विरुद्ध एक शिकायती अर्जी देकर आरोप लगाया है कि राजनीतिक लाभ के लिए हर हर मोदी का नारा देकर भगवान शंकर की श्रद्धा में गूंजने वाले पारंपरिक 'हर हर महादेव' की अवमानना की गई है. इससे शिव भक्तों की भावनाएं आहत हुई हैं.
दुबे ने बताया कि उन्होंने अपनी अर्जी में कहा है कि 'हर हर महादेव, घर घर महादेव, कण कण महादेव' के नारे की तर्ज पर दिया गया 'हर हर मोदी, घर घर मोदी' का नारा भगवान शंकर का अपमान है और इसे तत्काल बंद होना चाहिए. उन्होंने बताया कि भारतीय दंड संहिता की धारा 153 ए, 171, 467 और 468 के तहत दाखिल उनकी अर्जी पर अदालत ने तीन अप्रैल को सुनवाई की तिथि तय की है.
दुबे ने बताया कि उन्होंने मोदी के साथ ही उनके करीबी सहयोगी अमित शाह तथा वाराणसी के मेयर राम गोपाल मोहले को भी पार्टी बनाया है.