scorecardresearch
 

सहारनपुर से कांग्रेस प्रत्‍याशी मसूद बोले- यह गुजरात नहीं यूपी है, मोदी को काट डालूंगा

लोकसभा चुनाव आते आते नेताओं के बोल बेलगाम हो गए हैं. सहारनपुर से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्‍याशी इमरान मसूद ने एक रैली में कहा है कि वो बीजेपी के पीएम पद के उम्‍मीदवार नरेंद्र मोदी के टुकड़े टुकड़े कर देंगे.

Advertisement
X
इमरान मसूद
इमरान मसूद

लोकसभा चुनाव आते आते नेताओं के बोल बेलगाम हो गए हैं. सहारनपुर से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्‍याशी इमरान मसूद ने एक रैली में कहा है कि वो बीजेपी के पीएम पद के उम्‍मीदवार नरेंद्र मोदी के टुकड़े टुकड़े कर देंगे.

Advertisement

इस आग उगलने वाले बयान को लेकर मसूद के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. मसूद एक वीडियो में जनता के सामने यह कह रहे हैं कि मैं मोदी को छोटे छोटे टुकड़ों में काट डालूंगा. उन्‍हें मैं ऐसा सबक सिखाऊंगा कि वो याद रखेंगे. इमरान वीडियो में कह रहे हैं कि यूपी गुजरात नहीं है. गुजरात में केवल चार फीसदी मुसलमान हैं, यूपी में बाईस फीसदी मुसलमान हैं. मैं उसे ऐसा सबक सिखाऊंगा कि वह याद रखेगा.

चुनाव आयोग ने इमरान की स्‍पीच मंगाई है. हालांकि कांग्रेस ने अपने इस नेता के बयान पर अभी तक कोई टिप्‍पणी नहीं की है. इमरान कांग्रेसी नेता रशीद मसूद के भतीजे हैं. सपा के टिकट पर सहारनपुर से रशीद के बेटे शाजान मसूद मैदान में हैं. हालांकि सियासत डॉट कॉम की मानें तो मसूद कहते हैं कि उनका यह वीडियो पुराना है. उन्‍होंने यह भी स्‍पष्‍ट किया कि उनके कहने का मतलब यह है कि वह मोदी को लोकतांत्रिक तरीके से सबक सिखाएंगे.

Advertisement

अपने इस बेतुके बयान के लिए मसूद ने माफी मांगने से इंकार कर दिया है. हालांकि उन्‍होंने कहा कि मैं मोदी से माफी तभी मांगूगा जब वो गुजरात दंगों के लिए माफी मांगेंगे.

देखें इमरान मसूद का विवादास्पद वीडियोः

इन धाराओं के तहत दर्ज हुआ मामला
सहारनपुर जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला चुनाव अधिकारी संध्या तिवारी ने कहा कि सीडी और मसूद के बयान की रिकॉर्डिंग उन्हें प्राप्त हो गई है और इसे चुनाव आयोग को भेज दिया गया है. जिला अधिकारियों ने कहा कि मसूद पर आईपीसी की धारा 153 ए (विभिन्न समूहों के बीच वैमनस्य फैलाने), धारा 295ए (जानबूझ कर धार्मिक भावना भड़काने), धारा 504 (जानबूझ कर अपमान कर शांति भंग करना), धारा 506 (आपराधिक भयादोहन) के तहत मामला दर्ज किया गया है.

चुनाव आयोग से करेंगे कार्रवाई की मांग
बीजेपी ने मसूद की टिप्पणी की निंदा करते हुए चुनाव आयोग से कड़ा संज्ञान लेने और मोदी समेत सभी नेताओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा है. बीजेपी उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि बीजेपी का उच्चस्तरीय शिष्टमंडल शनिवार को चुनाव आयोग से मिलकर इस बात की शिकायत करेगा और कांग्रेस प्रत्याशी मसूद के खिलाफ सख्त एवं स्पष्ट कार्रवाई करने की मांग करेगा. मसूद की टिप्पणी की कड़ी निंदा करते हुए उन्होंने कहा कि हताश और निराश कांग्रेस की 'सियासी धर्मनिरपेक्षता' अब 'तालिबानी धर्मनिरपेक्षता' में परिवर्तित हो गई है. जिस तरह से कांग्रेस के कुछ नेता तालिबानी भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं, उससे चुनाव के समय सामाजिक सौहार्द और शांति को चोट पहुंच रही है और अराजकता फैलने का खतरा है.

Advertisement
Advertisement