अमेठी लोकसभा सीट से आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार कुमार विश्वास ने मंगलवार को कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के उम्मीदवारों की आलोचना करते हुए कहा कि इस क्षेत्र की जनता ने तय कर लिया है कि किसे वोट देना है.
उन्होंने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और बीजेपी उम्मीदवार स्मृति ईरानी पर निशाना साधते हुए यह बातें कहीं. दोनों ही अपनी-अपनी पार्टी से अमेठी से उम्मीदवार बनाए गए हैं. विश्वास ने ईरानी के बारे में पूछे जाने पर मीडिया से कहा कि राहुल पहले से ही एक अभिनेता हैं और एक और अभिनेत्री लड़ने के लिए आ गई हैं.
गांधी अमेठी से निवर्तमान सांसद हैं और इस सीट से 2004 और 2009 में जीतकर संसद पहुंचे हैं. विश्वास ने कहा कि मैं अमेठी में रह रहा हूं और मैंने यहां 40 रातें बिताई हैं. अमेठी ने तय कर लिया है कि किसे वोट देना है. उन्होंने कांग्रेस और बीजेपी पर सौदेबाजी करने का आरोप लगाया है और कहा कि इसी वजह से ईरानी इस सीट से चुनाव लड़ रही हैं.