Lok Sabha Election 2024 Date: चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. यूपी की 80 सीटों में गोरखपुर और आजमगढ़ पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं. बात करें आजमगढ़ की तो यहां छठे चरण में 25 मई को मतदान होगा. जबकि सातवें चरणे में 1 जून को गोरखपुर लोकसभा सीट पर वोट डाले जाएंगे.
गोरखपुर लोकसभा सीट पर नॉमिनेशन के लिए 7 मई को नोटिफिकेशन जारी होगा. 14 मई नामांकन की आखिरी तारीख होगी. नामांकन वापस लेने की तारीख 17 मई और एक जून को वोट डाले जाएंगे. आजमगढ़ लोकसभा सीट पर नॉमिनेशन के लिए 29 अप्रैल को नोटिफिकेशन जारी होगा. 6 मई नामांकन दाखिल करने और नामांकन वापस लेने की तारीख 9 मई होगी. इसके बाद 25 मई को वोट डाले जाएंगे.
गोरखपुर सीट से मौजूदा सांसद रविकिशन को बीजेपी ने चुनाव मैदान में उतारा है. इसके साथ ही इस सीट से सूबे के सीएम योगी का खास नाता है. ये सीट उनकी कर्मभूमि रही है. यही कारण है कि सभी की नजरें इस सीट पर हैं. बात करें आजमगढ़ सदर लोकसभा सीट की तो यहां से बीजेपी के दिनेश लाल यादव सांसद हैं.
साथ ही देखिए यूपी की सभी सीटों का चुनावी शेड्यूल...
इस सीट के अंतर्गत 5 विधानसभा सीटें आती हैं. इस सीट पर मतदाताओं की संख्या 18,38,930 है. इसमें पुरुष मतदाता 9,70, 935 तो वहीं महिला मतदाता 8,67, 968 हैं. थर्ड जेंडर की संख्या भी 30 से ऊपर है. इस लोकसभा सीट पर सबसे ज्यादा यादव ओबीसी, मुस्लिम और दलित हैं, जिसमे 21% यादव ओबीसी, 19% दलित और 17% मुस्लिम हैं. बाकी भूमिहार, ठाकुर, ब्राह्मण, कायस्थ की संख्या 4 से 8 फीसदी है.
आजमगढ़ को उत्तर प्रदेश के सबसे पिछड़े जिलों में गिना जाता है. आजमगढ़ संसदीय सीट प्रदेश के 80 संसदीय सीटों में से एक है और 59वें नंबर की सीट है. आजमगढ़ संसदीय सीट के तहत 5 विधानसभा क्षेत्र आते हैं, जिसमें गोपालपुर, सगड़ी, मुबारकपुर, आजमगढ़ और मेहनगर शामिल है और यहां से बीजेपी के खाते में एक भी विधानसभा सीट नहीं है.