निर्वाचन आयोग ने देशभर में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है. सात चरणों में मतदान होगा. पहले चरण में 19 अप्रैल, 26 अप्रैल को दूसरे, 7 मई को तीसरे, 13 मई को चौथे, 20 मई को पांचवें, 25 मई को छठे और 1 जून को सातवें चरण में वोटिंग होगी. 4 जून को काउंटिंग होगी.
यूपी की 80 लोकसभा सीटों में बुंदेलखंड की चार लोकसभा सीटें भी हैं. इसमें पांचवें चरण में 20 मई को जालौन, झांसी, हमीरपुर, बांदा सीट पर वोटिंग होगी. 2014 और 2019 के आम चुनाव में बीजेपी ने यहां क्लीन स्वीप किया था.
साथ ही देखिए यूपी की सभी सीटों का चुनावी शेड्यूल...
2019 के लोकसभा चुनाव में बांदा-चित्रकूट से बीजेपी प्रत्याशी आरके सिंह पटेल ने गठबंधन से सपा प्रत्याशी श्यामाचरण गुप्ता को 50 हजार से अधिक वोटों से हराया था. हमीरपुर में बीजेपी प्रत्याशी कुंवर पुष्पेंद्र सिंह ने गठबंधन से बसपा के दिलीप सिंह को 2 लाख से अधिक वोटों से हराया था.
बात करें जालौन की तो यहां से बीजेपी के भानु प्रताप सिंह वर्मा ने गठबंधन से बसपा के अजय सिंह पंकज को डेढ़ लाख से अधिक वोटों से हराया था. झांसी संसदीय क्षेत्र में बीजेपी की प्रचंड जीत हुई थी. बीजेपी के अनुराग शर्मा को 8 लाख से अधिक वोटो मिले थे, जबकि गठबंधन से सपा प्रत्याशी श्याम सुंदर यादव को 4 लाख 42 हजार के आसपास वोट मिले थे.