उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री एवं बसपा मुखिया मायावती ने कहा है कि समाजवादी पार्टी ने अपने चुनाव घोषणापत्र में चाहे जितने लुभावने वादे किए हो, अब जनता उस पर यकीन करने वाली नहीं है.
मायावती ने सपा घोषणा पत्र जारी होने के अगले दिन आज यहां जारी एक बयान में कहा कि उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ सपा अपने कारनामों से आम जनता का विश्वास पूरी तरह खो चुकी है. जैसी अपेक्षा थी, उसने वादे तो बहुत लुभावने किए हैं पर जनता अब उन पर यकीन करने वाली नहीं है.
बसपा मुखिया ने सपा घोषणापत्र में विभिन्न वादों के जरिये मुसलमानों को लुभाने की कोशिश का जिक्र करते हुए कहा है कि सपा राज में करेली (इलाहाबाद) से लेकर मुजफ्फरनगर दंगों तक मुसलमानों को जान माल की जो क्षति उठानी पड़ी है, इसके बाद अब मुसलमान उसके झांसे में आने वाला नहीं है.