बसपा सुप्रीमो मायावती ने शुक्रवार को बीजेपी के पीएम कैंडिडेट नरेंद्र मोदी से भविष्य में किसी भी तरह के गठबंधन पर विराम लगा दिया.
मायावती ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यहां कहा कि बसपा बीजेपी के पीएम कैंडिडेट नरेंद्र मोदी और उनकी पार्टी से किसी भी सूरत में भविष्य में कोई गठबंधन नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि पहले बीजेपी ने अकेले दम पर देश में केंद्र की सत्ता पर आने की बात कही थी लेकिन अब वो सहयोगियों की बात करते हैं.
उन्होंने कहा कि नशे में चूर नरेंद्र मोदी और उनकी पार्टी के दूसरे नेताओं ने कई अनर्गल बयानबाजियां की हैं. अंतिम चरण का चुनाव बाकी रहने में जब सिर्फ दो दिन बचे हैं तब बीजेपी ने अपने गठबंधन की सच्चाई स्वीकार की है. मोदी ने अपने ताजा इंटरव्यू में कहा है कि जयललिता, ममता और मायावती से समर्थन मिलने की उन्हें उम्मीद है.
मायावती ने साफ किया कि जहां तक बीजेपी को समर्थन देने का सवाल है तो इस संबंध में मुलायम सिंह, जयललिता, ममता ने पहले ही अपना रुख साफ कर दिया है. इसके बावजूद अगर ये लोग मोदी को समर्थन देते हैं तो भी बसपा किसी भी कीमत पर बीजेपी को अपना समर्थन नहीं देगी. मोदी की ये बातें सर्व समाज और मुस्लिम समाज के लोगों को प्रभावित करने की सोची-समझी चाल लगती हैं. बसपा किसी भी हालत में बीजेपी के इस इरादे को कामयाब नहीं होने देगी.
बसपा सुप्रीमो ने कहा कि बीजेपी ने जान बूझकर ये खबर फैलाई है, जिससे आखिरी चरण के मतदान में उसे लाभ मिल सके.