केंद्रीय इस्पात मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा ने भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी नरेंद्र मोदी की हिटलर से तुलना की. उन्होंने कहा कि जिस तरह इस तानाशाह ने अपनों की ही हत्या करवाकर सत्ता हासिल की इसी तरह मोदी बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं को दरकिनार करके सत्ता हथियाने की जुगत कर रहे हैं.
वर्मा ने फतेहपुर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस की प्रत्याशी उषा मौर्या के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा में कहा कि मोदी गोधरा कांड को लेकर पूरे गुजरात में नरसंहार कराने के आरोपी बनाए गए हैं. इसी वजह से अमेरिका ने उन्हें अपने यहां आने का वीजा नहीं दिया था. उन्होंने कहा कि जिस तरह हिटलर ने अपने ही लोगों को मरवाकर सत्ता हासिल की थी, उसी तरह मोदी बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं को किनारे लगाकर प्रधानमंत्री बनने की जुगत में हैं.
वर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने मुसलमानों को पाकिस्तान जाने के लिए मजबूर किया और स्वतंत्र भारत की घोषणा के बाद हुए साम्प्रदायिक दंगों में संघ का खासतौर पर हाथ रहा. उन्होंने कहा कि देश की 20 फीसद मुस्लिम आबादी कांग्रेस पर पूरी तरह विश्वास करती है.
गुजरात के मुख्यमंत्री मोदी को प्रधानमंत्री पद पर पहुंचने से रोकने के लिए कांग्रेस के पक्ष में वोट देगी.