scorecardresearch
 

मोदीराज में 7000 से अधिक किसानों ने की आत्महत्या: मुलायम

उत्तर प्रदेश में सत्‍तारूढ़ समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के विकास के दावे पर सवाल उठाते हुए आरोप लगाया कि मोदी के राज्य गुजरात में सात हजार किसानों को आत्महत्या करनी पड़ी है.

Advertisement
X
मुलायम सिंह यादव
मुलायम सिंह यादव

उत्तर प्रदेश में सत्‍तारूढ़ समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के विकास के दावे पर सवाल उठाते हुए आरोप लगाया कि मोदी के राज्य गुजरात में सात हजार किसानों को आत्महत्या करनी पड़ी है.

Advertisement

सपा मुखिया ने आज यहां एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश में सबसे महंगी खाद गुजरात में बिक रही है. वहां मोदी के राज में 7000 से अधिक किसानों को आत्महत्या करनी पड़ी. मुलायम ने मुस्लिम मतदाताओं को लुभाने की कोशिश में कहा कि देश में सबसे खराब हालत मुसलमानों की है और सपा छोड़कर कोई भी राजनीतिक दल उनकी दशा सुधारने की दिशा में कोई सार्थक प्रयास नहीं कर रहा.

सपा उम्मीदवारों को जिताने की अपील करते हुए सपा मुखिया ने कहा कि केवल उनकी पार्टी ही मोदी को प्रधानमंत्री बनने से रोक सकती है. उन्होंने अपना यह दावा दोहराया कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी अथवा कांग्रेस को बहुमत मिलने वाला नहीं है. तीसरे मोर्चे की सरकार बनेगी, जिसमें सपा सबसे बड़ी पार्टी होगी. मुलायम ने मुसलमानों को आरक्षण दिए जाने का वादा दोहराया और सरकारी कर्मचारियों की अवकाश प्राप्ति की उम्र बढ़ाए जाने तथा किसानों को ब्याज रहित कर्ज दिए जाने का भरोसा दिलाया.

Advertisement

उन्होंने अपने पुत्र अखिलेश के नेतृत्व में चल रही प्रदेश सरकार की उपलब्धियां भी गिनाईं और दावा किया कि दो साल के भीतर ही चुनाव में किए गए अधिकांश वादे पूरे कर दिए गए है. मुलायम ने अखिलेश सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि हालांकि दूसरे राज्य भी उत्तर प्रदेश की नकल कर रहे हैं. मगर बावजूद इसके इतनी अच्छी योजनाएं शुरु नहीं कर पा रहे है.

Advertisement
Advertisement