मुसलमानों को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का भय दिखाने वाली पार्टियों को करारा जवाब देते हुए पार्टी के नेता और शहर से पार्टी प्रत्याशी मुरली मनोहर जोशी ने कहा कि मुसलमानों को बीजेपी से डरना नहीं चाहिए. वह इस देश के राष्ट्रभक्त नागरिक हैं और पार्टी की जिन-जिन राज्यों में सरकार है वहां हिंदू मुस्लिम दंगे नहीं होते हैं.
बीजेपी नेता ने ये बातें एक साक्षात्कार में कहीं. उन्होंने इस बात का जिक्र करते हुए कि अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में कभी भी दंगे नहीं हुए, कहा कि मुसलमानों को बीजेपी से नहीं बल्कि अल्लाह से डरना चाहिए. उन्होंने दावा किया कि जिस तरह से देश की जनता बदलाव चाहती है उससे तो लग रहा है कि बीजेपी अपने अकेले दम पर ही सरकार बनाने के जादुई आंकड़े तक पहुंचने की तरफ बढ़ रही है लेकिन एनडीए के साथियों के साथ पार्टी तब भी रहेगी.
डिकेड ऑफ डिस्ट्रक्शन
उन्होंने कांग्रेस के पिछले दस साल के शासन को तबाही का दशक (डिकेड ऑफ डिस्ट्रक्शन) की संज्ञा दी. एक बीजेपी नेता के चुनाव के बाद पाकिस्तान भेजे जाने के बयान पर उन्होंने साफ किया कि यह किसी की अपनी निजी राय हो सकती है. इसका बीजेपी से कोई लेना देना नहीं है. बीजेपी सबको एक साथ लेकर चलने वाली पार्टी है. जोशी ने कहा कि आजादी के बाद से अब तक ज्यादातर दंगे कांग्रेस पार्टी ने करवाए. अभी हाल में हुए मुजफ्फरनगर दंगे किसने करवाए, यह देश जानता है.
हमारी सरकार में नहीं होते दंगे
कांग्रेस समेत सभी पार्टियां मुसलमानों को बीजेपी का डर दिखाकर बस उनका वोट हासिल करना चाहती हैं. उन्होंने सवाल किया कि अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में देश में जब सरकार थी, तब कहां कहां दंगे हुए. बीजेपी नेता ने कहा कि आज मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, गोवा, राजस्थान आदि राज्यों में बीजेपी की सरकार है. क्या आप को कहीं से दंगे की कोई खबर सुनाई देती है.