भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार और वाराणसी से लोकसभा चुनाव लड़ रहे नरेंद्र मोदी के बारे में सवाल पूछे जाने पर पार्टी के ही वरिष्ठ नेता और कानपुर से चुनाव लड़ रहे मुरली मनोहर जोशी एक रिपोर्टर पर भड़क गए. यहीं नहीं इंटरव्यू ले रहे रिपोर्टर को उन्होंने धमकी भी दे डाली कि यदि वह इस रिकॉर्डिंग को डिलीट नहीं करते तो वह उसे अपने घर से जाने नहीं देंगे.
इंटरव्यू के दौरान जोशी ने रिपोर्टर से कहा कि वो नेशनल इश्यू के सवाल पूछें न कि मोदी के बारे में. जोशी ने कहा कि कानपुर सीट के बाबत भी उनसे न सवाल पूछे जाएं. जोशी ने बकायदा न सिर्फ वीडियो फुटेज देखी बल्कि उसे डिलीट करने को भी कहा. जब वहां मौजूद रिपोर्टर ने ऐसा करने से मना कर दिया तो उन्होंने उन्हें धमकाया और कहा कि डिलीट नहीं किया तो आप घर से बाहर नहीं जा पाओगे.
गौरतलब है जोशी इस समय वाराणसी से पार्टी के सांसद हैं और इस बार भी वे वहीं से चुनाव लड़ना चाहते थे लेकिन बीजेपी ने उनकी सीट नरेंद्र मोदी को दे दी और उन्हें कानपुर भेज दिया. पार्टी के इस फैसले के बाद से इनके बीच रार पैदा हो गई.