scorecardresearch
 

मुस्लिम मोदी की प्रशंसा पर सलमान और सलीम खान से नाराज

मुस्लिम अध्ययन एवं समीक्षा फोरम (फोरम फॉर मुस्लिम स्टडीज एंड एनैलिसिस) ने फिल्म अभिनेता सलमान खान और उनके पिता लेखक सलीम खान पर व्यावसायिक फायदे के लिए निम्न कोटि के अवसरवाद का आरोप लगाया है;

Advertisement
X
नरेंद्र मोदी की उर्दू साइट लॉन्‍च करने पर सलीम आए घेरे में
नरेंद्र मोदी की उर्दू साइट लॉन्‍च करने पर सलीम आए घेरे में

मुस्लिम अध्ययन एवं समीक्षा फोरम (फोरम फॉर मुस्लिम स्टडीज एंड एनैलिसिस) ने फिल्म अभिनेता सलमान खान और उनके पिता लेखक सलीम खान पर व्यावसायिक फायदे के लिए निम्न कोटि के अवसरवाद का आरोप लगाया है;

Advertisement

फोरम ने सलीम खान द्वारा बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार तथा गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा में उर्दू बेवसाइट शुरू किए जाने के विरोध में जारी एक प्रस्ताव में कहा है कि पिता-पुत्र ने निम्न कोटि के अवसरवाद का उदाहरण पेश किया है.

प्रस्ताव में कहा गया है कि जाड़े के दिनों में जब बच्चे मुजफ्फरनगर के शिविरों में ठिठुर रहे थे, तब दोनों पिता पुत्र सैफई (इटावा) में कार्यक्रम पेश कर रहे थे और अब उस आदमी की तारीफ करने में लगे हैं जिस पर नरसंहार करवाने का आरोप है.

फोरम के सचिव ने कहा कि सलमान खान जैसे लोग गुजरात मॉडल की जमीनी हकीकत समझे बगैर उसका जरूरत से ज्यादा प्रचार करने में लगे हैं.

Advertisement
Advertisement