scorecardresearch
 

बोगस वोटिंग के लिए उकसाने पर समाजवादी पार्टी के प्रत्‍याशी नरेंद्र भाटी पर केस

आईएसएस दुर्गाशक्ति नागपाल को सस्‍पेंड करा अपनी पहुंच का दावा करने वाले नोएडा से समाजवादी पार्टी के उम्‍मीदवार नरेंद्र भाटी ने लोगों से आम चुनावों में बोगस वोटिंग करने की अपील की, जिस पर उनके खिलाफ मंगलवार को केस दर्ज कर लिया गया.

Advertisement
X
नरेंद्र भाटी
नरेंद्र भाटी

आईएसएस दुर्गाशक्ति नागपाल को सस्‍पेंड करा अपनी पहुंच का दावा करने वाले नोएडा से समाजवादी पार्टी के उम्‍मीदवार नरेंद्र भाटी ने लोगों से आम चुनावों में बोगस वोटिंग करने की अपील की, जिस पर उनके खिलाफ मंगलवार को केस दर्ज कर लिया गया.

Advertisement

भाटी पर 171 c और 123/ 2 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. भाटी ने नोएडा के सरफाबाद में जनसभा को संबोधित करते हुए लोगों से बोगस वोटिंग की अपील की थी. उन्‍होंने सभा में कहा था कि मैं सभी साथियों और पहलवानों से अपील कर रहा हूं कि वो 10 अप्रैल को अपने गांव में जाकर जरूर पोलिंग करें. अपने गांव में 90 फीसदी पोलिंग करो. यदि कहीं कुछ लगे कि कोई पिछड़ रहा है तो वहां चले जाओ. आपको यहां-वहां जाने से कोई नहीं रोकेगा.

भाटी ने सभा में कहा कि मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव कह रहे थे कि अगर आप कुछ गलत करोगे तो मुकदमा हो सकता है, तो मैंने कहा कि सरकार तो अपनी है. होने दीजिए मुकदमा. जितने मुकदमें लिखे जाएंगे, वे सब वापस करवा देंगे. भाटी ने मौजूद लोगों से अपील करते हुए कहा कि सीएम साहब की तीन तारीख को होने वाली रैली जबरदस्‍त रहे, इसके लिए आपका सहयोग चाहिए. नेता जी की रैली में नोएडा का सहयोग ज्‍यादा दिखना चाहिए. नोएडा से रैली के लिए कम से कम 1,500 गाड़ियां सहारनपुर पहुंचा दी जाएं.

Advertisement

नागपाल केस को मीडिया ने तूल दिया
दुर्गाशक्ति नागपाल मामले पर नरेंद्र भाटी ने कहा कि मुख्‍यमंत्री जी बता रहे थे कि यह कोई मुद्दा नहीं है. वह नई अधिकारी थी. लड़की से गलती हो गई थी. माननीय मुख्‍यमंत्री जी ने सजा दे दी और जब उन्‍होंने गलती कबूल ली तो उन्‍हें बहाल कर दिया गया. जो अधिकारी गलती करेगा उसे सजा मिलेगी और जो अच्‍छा काम करेगा उसे शाबासी मिलेगी. इस मुद्दे को सिर्फ मीडिया ने ही तूल दिया है.

Advertisement
Advertisement