कौमी एकता दल के नेता और माफिया मुख्तार अंसारी के बड़े भाई अफजाल अंसारी का साथ बीजेपी के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को मिल गया है. वाराणसी से लोकसभा चुनाव लड़ रहे नरेंद्र मोदी की शान में कसीदे गढ़ते हुए अंसारी ने कहा कि मोदी के नेतृत्व में मुस्लिम सुरक्षित रहेंगे.
अंसारी ने कहा कि इस समय देश की मांग मोदी ही है. मोदी यदि प्रधानमंत्री बन जाते हैं तो मुस्लिम उनके राज्य में खुद को सुरक्षित महसूस करेंगे. अंसारी ने कहा कि यही सब देखते हुए वाराणसी के मुस्लिम मोदी को वोट देने का मन बना रहे हैं. मालूम हो कि इससे पहले मुख्तार अंसारी ने मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था.
अंसारी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने गुजरात दंगों के बाद मोदी को राजधर्म का पाठ पढ़ाया था, लेकिन मुजफ्फरनगर दंगों के बाद मुलायम सिंह ने अपने बेटे व यूपी के सीएम अखिलेश यादव को राजधर्म का कोई पाठ नहीं पढ़ाया.
मुस्लिमों के लिए खतरनाक हैं मुलायम
अफजाल ने कहा कि मुलायम सिंह मुसलमानों के लिए खतरनाक हैं और उनका सिर्फ एक ही मकसद है इस कौम का मिसयूज करना. मुलायम सिंह पर अपना तीखा हमला जारी रखते हुए अंसारी ने कहा कि इस बार वाराणसी समेत कई जगह लोग उन्हें सबक सिखाएंगे.