कांग्रेस की स्टार प्रचार प्रियंका गांधी वाड्रा ने बीजेपी के पीएम पद के
उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला करते हुए कहा कि उनके गुजरात में
कौडि़यों के भाव जमीन दे दी गई. उन्होंने कहा कि आखिर गुजरात में मजूदरों
की दिहाड़ी कम क्यों है. प्रियंका ने कहा कि मोदी ने अपने दोस्तों को सस्ती दरों पर जमीन दे दी.
रायबरेली में अपनी मां और कांग्रेस अध्यक्ष्ा सोनिया गांधी के चुनाव प्रचार में आयोजित एक जनसभा में प्रियंका गांधी ने कहा कि गुजरात में आखिर क्यों कौडि़यों के भाव जमीन बांट दी गई. क्या कोई मुझे बताएगा कि आखिर वहां क्यों किसानों का हक मारा जा रहा है. उन्होंने कहा कि वहां गरीब और गरीब हो रहा है. आखिर गुजरात में मजदूरी कम क्यों है.
प्रियंका ने जनसभा में कहा कि रायबरेली से मेरा पारिवारिक रिश्ता है. मैं चाहती हूं कि आप यहां से चुनाव लड़ रही सोनिया गांधी को भारी बहुमत से जिताएं. उन्होंने कहा कि जनता सब समझती है. आप जागरूक बनिए. इस देश को यदि मजबूत बनाना है तो सबको शक्ति दो. विपक्षी दल के नेता आपके पास आते हैं तो उनसे पूछिए कि वो आपके लिए क्या करेंगे.
प्रियंका ने कहा कि आप सभी देश के लिए मतदान करिए.