scorecardresearch
 

मां के लिए चुनाव प्रचार में उतरीं प्रियंका, बोलीं- हमारी विचारधारा जोड़ने वाली है

कांग्रेस की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी वाड्रा ने आज परोक्ष रूप से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर व्यक्तिवाद से ग्रस्त पार्टी होने का आरोप लगाते कहा कि विपक्षी दलों के विपरीत उनकी पार्टी की विचारधारा लोगों को जोड़ने की है और उम्मीद है कि आगामी लोकसभा चुनाव में जनता सही निर्णय लेकर देश के मजबूत भविष्य के लिए कांग्रेस को वोट देगी.

Advertisement
X
प्रियंका वाड्रा
प्रियंका वाड्रा

कांग्रेस की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी वाड्रा ने आज परोक्ष रूप से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर व्यक्तिवाद से ग्रस्त पार्टी होने का आरोप लगाते कहा कि विपक्षी दलों के विपरीत उनकी पार्टी की विचारधारा लोगों को जोड़ने की है और उम्मीद है कि आगामी लोकसभा चुनाव में जनता सही निर्णय लेकर देश के मजबूत भविष्य के लिए कांग्रेस को वोट देगी.

प्रियंका ने अपनी मां कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के संसदीय निर्वाचन क्षेत्र रायबरेली में अपना अभियान शुरू करते हुए अमावां के रसेहटा गांव में आयोजित चुनावी सभा में कहा कि कांग्रेस की विचारधारा जनता को मजबूत करने की है जबकि दूसरी विचारधारा कुछ लोगों को आगे बढ़ाने और दूसरों को नकारने की है. उन्होंने कहा कि एक विचारधारा हमारी है कि जनता मजबूत बने. कांग्रेस ने जितनी योजनाएं बनाईं, सब आपको मजबूत करने के लिए बनाईं. चाहे वह भोजन का अधिकार हो, शिक्षा का अधिकार हो या सूचना का अधिकार हो. जब इंसान में अपने अधिकारों का अहसास होगा तो उसमें सफलता के लिए अभिलाषा बढ़ती है.

प्रियंका ने बीजेपी की तरफ इशारा करते हुए कहा कि दूसरी विचारधारा है कि सारी क्षमताएं एक व्यक्ति में हो. एक व्यक्ति सारे निर्णय लेगा, जितना भी सरकार का काम है, जितनी योजनाएं हैं, कार्यक्रम हैं, वे सब कुछ चुने हुए व्यक्तियों के हाथों में होंगे. यह बहुत विपरीत तरह की विचारधारा है.

बीजेपी का चुनाव सिर्फ मोदी के लिए: राहुल गांधी

Advertisement

दूसरी ओर, बिहार के किशनगंज में कांग्रेस के उपाध्‍यक्ष और अमेठी संसदीय क्षेत्र से चुनाल लड़ रहे राहुल गांधी ने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस ने पैरों तले अधिकारों का फर्श दिया. राहुल ने मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी के लिए यह चुनाव बस एक आदमी का चुनाव है. बीजेपी का चुनाव सिर्फ नरेंद्र मोदी के लिए ही है. राहुल ने कहा कि गरीबों को बेहतरीन स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाएं मिलें, इस दिशा में हम काम कर रहे हैं. हम चाहते हैं कि गरीबों को मुफ्त में दवाएं दी जाएं.

Advertisement
Advertisement