कांग्रेस की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी वाड्रा ने अमेठी से अपने भाई राहुल गांधी के खिलाफ बीजेपी नेता स्मृति ईरानी के चुनाव लड़ने पर कहा कि लोकतंत्र में कोई भी व्यक्ति कहीं से भी चुनाव लड़ने के लिए स्वतंत्र है.
प्रियंका ने अमेठी सीट से नामांकन भरने जा राहुल के रोड शो के दौरान धम्मौर इलाके में संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि लोकतंत्र में हर व्यक्ति के कहीं से भी चुनाव लड़ने की व्यवस्था है. ईरानी के राहुल के खिलाफ अमेठी से चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अमेठी में सभी का स्वागत है. यह पूछे जाने पर कि क्या राहुल इस बार भी बड़े अंतर से चुनाव जीतेंगे, प्रियंका ने कहा आगे सब मालूम हो जाएगा.
इससे पूर्व, विमान के जरिए पहुंचे राहुल और उनकी मां कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी अमहट हवाई पट्टी पर उतरने के बाद नामांकन करने से पहले रोड शो के लिए निकले. फुरसतगंज हवाई अड्डे पर उतरीं प्रियंका और उनके पति रॉबर्ट वाड्रा भी कार से अमहट पहुंचे और रोड शो में शामिल हो गए.