कांग्रेस की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी वाड्रा ने आज भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी और उनका दाहिना हाथ माने जाने वाले बीजेपी नेता अमित शाह को गुजरात में एक महिला की जासूसी प्रकरण पर घेरते हुए कहा कि महिला अधिकारों की बात करने वाले कमरों में बैठकर महिलाओं की बातें सुनते हैं, जो भी ऐसा करता है उसे पार्टी से बाहर निकाला जाना चाहिए.
प्रियंका ने अपनी मां कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की उम्मीदवारी वाले क्षेत्र रायबरेली के ऊंचाहार विधानसभा क्षेत्र के चड़रई चौराहे पर आयोजित सभा में गुजरात में एक महिला की जासूसी कराने के आरोप में फंसे बीजेपी नेता अमित शाह पर कटाक्ष करते हुए कहा कि हम महिला अधिकारों की बात करते हैं जबकि दूसरे लोग कमरों में बैठकर महिलाओं की बातें सुनते हैं. अगर वो नहीं सुनते हैं तो जो भी सुनता है, उसे पार्टी से बाहर निकालें. उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोग महिला अधिकारों की बड़ी-बड़ी बातें करते हैं लेकिन उनके चेहरे से नकाब हट चुका है.
गौरतलब है कि पिछले साल नवंबर में बीजेपी महासचिव और पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी अमित शाह गुजरात में एक महिला की अवैध रूप से जासूसी कराने के मामले में फंसे थे. इसके छींटें गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी पड़े थें. प्रियंका ने आज अपने रायबरेली दौरे के तीसरे दिन कई स्थानों पर सभाएं कीं जिनमें उनका मुख्य ध्यान महिला अधिकारों और भ्रष्टाचार पर रहा. उन्होंने महिला अधिकारों की बात लगभग हर जगह की.
भ्रष्टाचार के मसले पर दावे खोखले
कांग्रेस की स्टार प्रचारक ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर विपक्षी पार्टियों के दावों को खोखला बताते हुए कहा कि वे दल बेईमानी खत्म करने की तो बात करते हैं लेकिन यह नहीं बताते कि वे ऐसा कैसे करेंगे. कांग्रेस ने सूचना का अधिकार कानून लागू करके बताया है कि वह भ्रष्टाचार को कैसे रोकेगी. सिद्धौर में आयोजित नुक्कड़ सभा में प्रियंका ने कहा कि विपक्षी दल भ्रष्टाचार हटाने की बात करते हैं लेकिन उन्हें यह बताना चाहिए कि वे इस बुराई को कैसे हटाएंगे.
यह एकता के लिए चुनाव है
उन्होंने विपक्षी दलों के बारे में कहा कि आपके बीच लोग प्रचार करने आते हैं, आप उनसे पूछिए कि विकास के लिए वे क्या कर रहे हैं. उन्होंने आपके लिए क्या किया है. लोग आते हैं, भाषण देते हैं लेकिन आपके लिए क्या करेंगे, यह नहीं बताते. प्रियंका ने कहा कि यह देश का चुनाव है. यह एकता के लिए चुनाव है, सोच समझकर वोट करें. जब मतदान करने जाएं तो सोचें कि आपको कैसी राजनीति चाहिए, फूट डालने वाली, सांप्रदायिकता फैलाने वाली, आपस में लड़ाने वाली या ऐसी राजनीति जो सबको साथ लेकर चलती है.
मुझे पता है आप सोनियाजी को वोट देंगे
उन्होंने कहा कि इसमें कोई शक नहीं है कि आप सोनिया जी को वोट देंगे क्योंकि उन्होंने आपके लिए विकास किया है. सोनिया जी पूरे देश में प्रचार कर रही हैं इसलिए आपके बीच मुझे भेजा है. प्रियंका ने कहा कि रायबरेली में 30 अप्रैल को चुनाव होने हैं. अलग-अलग तरह के प्रचार होते हैं. हमारा प्रचार है कि आप देश के भविष्य के लिए वोट दें. विपक्षियों पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि दूसरी तरफ प्रचार होता है कि सत्ता एक व्यक्ति को दे दो. आप बताइए कि पूरी सत्ता अगर एक आदमी लेकर बैठेगा तो यह गलत होगा या सही.
दुख दर्द और विकास की बातें होनी चाहिए
उन्होंने कहा कि आज राजनीति में व्यक्तिगत हमले हो रहे हैं लेकिन यह सियासत नहीं है. आज की राजनीति में जनता के दुख-दर्द और विकास की बात होनी चाहिए. प्रियंका ने स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं के बारे में पूछा और कहा कि तुम्हें पता है कि तुम्हारे इस कार्यक्रम को अमेठी से राहुल जी ने शुरू किया था. वर्ष 2004 में जब वह सांसद बने तो उन्होंने सोचा कि इसका विस्तार किया जाए. तो इसे अमेठी के साथ रायबरेली में भी फैलाया गया. तब से आप लोगों ने देखा कि कितना विकास हुआ है.
उन्होंने कहा कि आपने अपने अधिकारों को पहचाना. मैं गांवों में गई तो देखा कि वहां के लोग भी अब महिलाओं को नई निगाह से देखते हैं. ऐसे कई कार्यक्रम हैं जो कांग्रेस ने चलाए. हमारी विचारधारा है कि सत्ता जनता के हाथ में होनी चाहिए. आपने पिछले 10 वर्षों में देखा कि विकास के लिये कितने काम किए गए हैं.