कांग्रेस की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी वाड्रा मंगलवार से अपने भाई पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी की उम्मीदवारी वाले क्षेत्र अमेठी में प्रचार अभियान शुरू करेंगी.
राहुल के प्रतिनिधि चंद्रकांत दुबे ने आज यहां बताया कि अपनी मां सोनिया गांधी के चुनाव क्षेत्र रायबरेली में प्रचार से फुरसत पाने के बाद प्रियंका अपने भाई के क्षेत्र अमेठी में 29 अप्रैल से प्रचार अभियान शुरू करेंगी.
उन्होंने बताया कि इस दौरान वह अमेठी के सलोन विधानसभा क्षेत्र में रोडशो तथा जनसभाएं करेंगी. उनका कार्यक्रम 30 अप्रैल को भी जारी रहेगा.
गौरतलब है कि रायबरेली में 30 अप्रैल को जबकि अमेठी में आगामी सात मई को मतदान होगा.