कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी 10 मई को प्रचार के आखिरी दिन वाराणसी में रोड शो कर लोगों से जनसंपर्क करेंगे. वाराणसी सीट पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी चुनाव लड़ रहे हैं.
कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी शनिवार को वाराणसी के विभिन्न इलाकों में कांग्रेस उम्मीदवार अजय राय के समर्थन में रोड शो करेंगे. वाराणसी में चुनाव के आखिरी चरण में 12 मई को मतदान होना है. इस चरण में 10 मई को प्रचार का आखिरी दिन होगा.
कहा जा रहा है कि पांच मई को बीजेपी की अमेठी रैली में मोदी द्वारा गांधी परिवार पर निशाना साधे जाने के बाद राहुल ने वाराणसी में रोड शो करने का फैसला किया है. इस बारे में पूछे जाने पर प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता वीरेंद्र मदान ने कहा कि फिलहाल हमें इस रोड शो के बारे में आधिकारिक जानकारी नहीं है.