राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पोते को सियासी मैदान में उतारने के बाद आम आदमी पार्टी (आप) ने दिवंगत प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के पोते पर भी भरोसा जताया है.
उत्तर प्रदेश की इलाहाबाद संसदीय सीट से शास्त्री झाड़ू लेकर विपक्षी पार्टियों को चुनौती देंगे. दूसरी तरफ यूपी की हाई प्रोफाइल रायबरेली सीट से पार्टी ने छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के सेवानिवृत जज व पूर्व सांसद फखरुद्दीन पर दांव लगाया है. फखरुद्दीन कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को चुनौती देंगे.
इलाहाबाद से प्रत्याशी बने आदर्श शास्त्री चार महीने पहले मल्टीनेशनल कंपनी की मोटी सेलरी वाली नौकरी से इस्तीफा देकर 'आप' से जुड़े थे. इसके बाद चर्चा थी कि शास्त्री को लखनऊ या इलाहाबाद से टिकट मिल सकता है. लखनऊ से जावेद जाफरी का नाम आने के बाद शास्त्री को इलाहाबाद से टिकट मिलना लगभग पक्का हो गया था.