समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और उत्तर प्रदेश के पीडब्ल्यूडी मिनिस्टर शिवपाल सिंह यादव ने बसपा सुप्रीमो मायावती पर करारा प्रहार किया है. उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री मायावती पागल हैं.
अखिलेश सरकार के मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने गुरुवार को इलाहाबाद में न सिर्फ बीएसपी मुखिया मायावती को पागल करार दिया बल्कि उन्हें अपना इलाज कराने की नसीहत भी दे डाली. उन्होंने तो यहां तक कहा कि अगर वह अपना इलाज नहीं कराएंगी तो उत्तर प्रदेश सरकार खुद उनका इलाज करा देगी.
सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव के बयान का समर्थन करते हुए शिवपाल ने मायावती के निजी रिश्तों पर भी खूब हमला बोला. उन्होंने मायावती और कांशीराम के रिश्तों पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि सारा जमाना जानता है कि कांशीराम ने उन्हें किस कीमत पर नेता बनाया और दोनों में क्या रिश्ते थे.