कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बीजेपी के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके गुजरात में झूठी तारीफों के पुल बांधे जा रहे हैं. वो लोगों को गुमराह कर रहे हैं और देश की संस्कृति को खत्म करना चाहते हैं.
अपनी कुशीनगर की रैली में सोनिया ने कहा कि विकास की झूठी तस्वीर दिखाकर राजनीति नहीं हो सकती है. ऐसी राजनीति करने वाले अब बाज आ जाएं. सोनिया ने गुजरात सरकार पर वार करते हुए कहा कि वहां की सरकार 11 रुपये रोज कमाने वालों को गरीब नहीं मानती. गुजरात का भविष्य चौपट है. गुजरात के बच्चे कुपोषण के शिकार हैं और वहां की सरकार विकास की दुहाई दे रही है.
अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए सोनिया ने कहा कि हमारी सरकार ने वन रैंक, वन पेंशन नियम लागू किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने आतंकवाद पर काबू पाने की कोशिश की. सिर्फ कांग्रेस ही ऐसी पार्टी है, जिसने देश की अखंडता के लिए कुर्बानी दी. सोनिया गांधी ने जनता से अपील करते हुए कहा कि हम सिर्फ विकास के आधार पर वोट मांग रहे हैं.