scorecardresearch
 

मोदी के जाने के बाद सपाइयों ने मालवीय की प्रतिमा को दूध से धोया

भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्‍मीदवार नरेंद्र मोदी का नामांकन दाखिल करने से पहले महामना मदन मोहन मालवीय की मूर्ति पर माल्यार्पण करना समाजवादी पार्टी (सपा) को नागवार गुजरा.

Advertisement
X

भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्‍मीदवार नरेंद्र मोदी का नामांकन दाखिल करने से पहले महामना मदन मोहन मालवीय की मूर्ति पर माल्यार्पण करना समाजवादी पार्टी (सपा) को नागवार गुजरा.

Advertisement

सपा  कार्यकर्ताओं ने नरेंद्र मोदी के जाने के बाद मालवीय जी की प्रतिमा को लगभग 51 लीटर दूध और गंगाजल से स्नान कराकर उसे साफ किया. सपा कार्यकर्ताओं का कहना था कि नरेंद्र मोदी लोकतंत्र के हत्यारे हैं और उनके स्पर्श से मालवीय जी की प्रतिमा अशुद्ध हो गई है. सपा कार्यकर्ता संदीप का कहना है कि हम मोदी का विरोध करते हैं, वहीं सपा कार्यकर्ता तनुज का कहना है कि मोदी जब जब वाराणसी आएंगे तब तब हम विरोध करेंगे.

मालूम हो कि बीजेपी नेता नरेंद्र मोदी ने आज वाराणसी संसदीय क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल किया. मोदी ने नामांकन दाखिल करने के पहले एक भारी भरकम रोड शो भी किया.

Advertisement
Advertisement