scorecardresearch
 

यूपी में आज मोदी 23 थ्री डी जनसभाएं

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी शुक्रवार को उत्तर प्रदेश में थ्री डी तकनीक के जरिए 23 जनसभाओं को संबोधित करेंगे.

Advertisement
X
नरेंद्र मोदी
नरेंद्र मोदी

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी शुक्रवार को उत्तर प्रदेश में थ्री डी तकनीक के जरिए 23 जनसभाओं को संबोधित करेंगे.

Advertisement

बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनीष शुक्ला ने बताया कि थ्री डी तकनीक के माध्यम से शुक्रवार को मोदी की 23 सभाएं होंगी. वह शाम छह से आठ बजे के बीच इन सभाओं को संबोधित करेंगे.

मोदी की थ्री डी सभा लखनऊ में भी होगी, जहां से पार्टी के अध्यक्ष राजनाथ सिंह चुनाव मैदान में हैं. जनसभा राजधानी के आलमबाग इलाके में भी होगी.

उल्लेखनीय है कि मोदी की ये सभाएं पहले छह अप्रैल को तय थीं, लेकिन तकनीकी कारणों से ये सभाएं नहीं हो सकीं.

Advertisement
Advertisement