बीजेपी नेता और झांसी संसदीय सीट से उम्मीदवार उमा भारती ने मतदान के दिन भी प्रियंका गांधी पर तीखा हमला बोला. इस क्रम में उन्होंने प्रियंका गांधी की तुलना आइटम सॉन्ग एक्सपर्ट राखी सावंत से भी कर डाली.
उमा भारती ने कहा कि रॉबर्ट वाड्रा की घरवाली ने मुझे पर आरोप लगाया है कि मैं उनका नाम लेकर पब्लिसिटी हासिल करती हूं. इसके चलते मैंने उनके नाम का इस्तेमाल बंद कर दिया है. अब मैं उन्हें सिर्फ रॉबर्ट वाड्रा की पत्नी ही कहूंगी. उमा भारती की सेहत दुरुस्त नहीं है. वह बुखार से पीड़ित हैं और इसलिए सुबह 10 बजे तक भी अपने क्षेत्र में चुनाव का जायजा लेने के लिए नहीं निकली थीं. मगर उन्होंने जुबानी जंग में कांग्रेस को भरपूर चुनौती दी.
जब उमा से प्रियंका गांधी की मोदी के बचकानेपन की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया मांगी गई तो वह बोलीं कि राबर्ट वाड्रा की पत्नी इस लायक नहीं हैं कि मोदी जी पर टिप्पणी करें. उन्होंने कहा कि देखिए ऐसे तो राखी सावंत भी बोलती रहती है, उसका क्या मतलब है.
सुनामी के खिलाफ हैं उमा भारती
क्या देश में नरेंद्र मोदी की सुनामी है. इस सवाल पर उमा भारती ने संयत जवाब दिया. वह बोलीं कि मैं सुनामी शब्द का इस्तेमाल नहीं करूंगी. यह नकारात्मक शब्द है. सुनामी तबाही लाई थी. पर ये जरूर कहूंगी कि देश में मोदी जी की लहर है. उमा ने कहा कि पार्ट ने हमेशा उन्हें मुश्किल काम सौंपा है. उन्हें भरोसा है कि वह झांसी से कांग्रेस के सिटिंग एमपी और केंद्र में मंत्री प्रदीप जैन को शिकस्त देंगी. आगे के प्लान पर उमा ने कहा कि वह उत्तराखंड की प्रभारी हैं. बुधवार शाम ही वह वहां के लिए निकल जाएंगी. इसके अलावा बिहार में भी पार्टी के लिए प्रचार करेंगी.